चाइनीज टेक कंपनी (Chinese tech company) OnePlus ने प्रीमियम डिवाइसेज के साथ मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है। जहाँ कम्पनी ने OnePlus Buds V इयरबस लॉन्च कर दिए हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि Bluetooth 5.3 यूनेक्टिविटी वाले इन TWS इयरबस में टाइटेनियम प्लेटेड साउंड ड्राइवर्स (titanium plated sound drivers) दिए गए है।
शानदार फीचर से लैस
कम कीमत के बावजूद OnePlus Buds V में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए है और तीन कस्टम प्रीसेट साउंड मोड्स मिलते हैं। इन इयरबड्स में AI पर आधारित नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जिससे कॉलिंग के दौरान एकदम सही आवाज सुनाई देगी।
वही नए वियरेबल्स Android 7 और इसके बाद वाले वर्जन्स पर कार्य कर रहे है। वही इनमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इस इयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम प्लेटेड डायनमिक ड्राइवर्स (titanium plated dynamic drivers) दिए गए हैं। जिससे बेहतर बेस के साथ क्लियर ऑडियो सुनाई देता है।
Dolby Panoramic Sound सपोर्ट मौजूद
इन इयरबड्स में Dolby Panoramic Sound का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे Dolby Atmos सपोर्ट वाले वनप्लस स्मार्टफोन्स (OnePlus smartphones) के साथ कहीं बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इनमें प्री-इंस्टॉल्ड कस्टमाइज्ड साउंड मोड्स- बेलेंस्ड pre-installed customized sound modes named Balanced), डीप बास और क्लियर एंड ब्राइट नाम से दिए गए हैं।
वही इसमें AI नॉइस कैंसिलेशन के अलावा इनमें मिलने वाले डुअल माइक्रोफोन कॉलिंग का एक्सपीरियंस अच्छा कर देते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इनसे 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। इनमें USB-C चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
जाने क्या है कीमत
नए वनप्लस इयस्बट्स की कीमत चीन में 179 युआन (करीब 2,100 रुपये) रखी गई है। इन्हें प्री- ऑर्डर करने पर डिस्काउंट के बाद केवल 149 युआन (करीब 1,700 रुपये) खर्च करने होंगे। ये ब्लू, सिल्वर सेंड वाइट और शैडो ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हैं और वही इनकी सेल 25 मार्च से शुरू होगी। जहाँ बाद में इन्हें इंडियन मार्किट में भी सेल किया जायेगा।