Paytm FASTag: कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI ने paytm Bank पर बड़ी कारवाई की इसके बाद NHAI नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा paytm FAStag को भी हटा दिया गया हैं. जिसमे बताया गया था की paytm FAStag को 29 फरवरी के बाद बंद कर दिया जायेगा.
लेकिन इसके बाद फिर से बताया गया की अब 15 मार्च तक आप paytm FAStag यूज कर सकते हैं. इसके बाद paytm FAStag बंद हो जायेगा. अब आने वाले 2 दिन के बाद 15 मार्च के paytm FAStag बंद होने वाला हैं। अगर आप भी अभी तक paytm FAStag का यूज कर रहे हैं. तो तुरंत दूसरी बैंक पर स्विच हो जाए वर्ना आपको टोल प्लाजा पर परेशानी सामना करना पड़ सकता हैं.
Contents
अब आप किन बैंक से FAStag ले सकते हैं और FAStag लेने के विभिन्न तरीके आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज की यह खबर पूरी पढ़े.
15 मार्च के बाद टॉप अप नही होगा paytm FAStag
अगर आपके paytm FAStag में पैसे पड़े हैं. तो उसका यूज आप टोल प्लाजा पर कर सकते हैं. लेकिन 15 मार्च के paytm FAStag में नया टॉप अप करने की सुविधा नही मिलेगी.
RBI ने बताया है की अब आपको दूसरी बैंक से FAStag लेना होगा और उसका यूज शुरू करना होगा. हम आगे आपको बताने वाले है की आप कैसे paytm FAStag को डी-एक्टिवेट कर सकते है और उसकी जगह पर नया FAStag ले सकते हैं.
paytm FAStag कैसे डी-एक्टिवेट करे
अगर आप नया FAStag ले रहे हैं. तो आपको सबसे पहले paytm FAStag को डी-एक्टिवेट करवाना होगा. paytm FAStag को डी-एक्टिवेट करने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया हैं.
- paytm FAStag को बंद करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 1800-120-4210 नंबर पर कॉल करना हैं.
- कॉल करने के बाद आपको आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर, आपकी गाडी का नंबर और टैग आईडी अधिकारी को देना हैं.
- इसके बादकॉल पर मौजूद अधिकारी वेरीफाई करने के बाद आपका paytm FAStag बंद कर देगे.
यह पहला तरीका था जिससे आप paytm FAStag बंद करवा सकते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो इस दुसरे तरीके से भी paytm FAStag को बंद करवा सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले paytm एप पर जाना हैं.
- अब प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको Help & Support वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद Banking Services & payment वाले ऑप्शन का चुनाव करे.
- इसमें आपको FAStag वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब Chat with us वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- यहाँ से आप अधिकारी के साथ बात या चैट करके paytm FAStag डी-एक्टिवेट करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
फास्टैग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें (How to activate FASTag online?)
FASTag ऑनलाइन एक्टिवेट करवाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करे.
- सबसे पहले आपको My FASTag वाले एप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं.
- अब इस एप मेंActivate FASTag वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसमें अमेजोन या फॉर फ्लिपकार्ट में से किसी एक का चुनाव करे.
- यहाँ पर QR आईडी स्कैन करे या फिर FASTag आईडी को दर्ज करे.
- इसके बाद अपनी व्हीकल की डिटेल्स को भरे.
- इसके बाद आपका FASTag एक्टिवेट हो जायेगा.
नया फास्टैग ऑनलाइन कैसे खरीदें (How to Buy A New FASTag Online)
नया FASTag लेने के लिए आप ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते हैं.
- नया FASTag लेने के लिए सबसे पहले आपको My FASTag एप इनस्टॉल करना हैं.
- यहाँ पर आपको Buy FASTag वाले ऑप्शन को चुनना हैं.
- यहाँ से आप FASTag को खरीद सकते हैं. आपको आपका FASTag आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.
इन बैंक से आप ले सकते है नया FASTag
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Bank of Baroda
- Airtel Payment Bank
- Punjab National Bank
- IDBI Bank
- Stet Bank of india
इसके अलावा और भी 32 बैंक शामिल हैं. जहाँ से आप नया FASTag ले सकते हैं।