Phone Fell in Water : कई बार ऐसा होता है मोबाइल हाथ से छूटकर या फिर गलती से पानी में गिर जाता है। ऐसे में लोग परेशान हो जाते है। उसको बस यही बात का डर रहता है की अब मोबाइल ठीक नही होगा? लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की पानी में मोबाइल गिरने के बाद भी आप अपना फोन कैसे बचा सकते हैं?
आपको बता दे की पानी में भीगे फोन को सुखाने के लिए आप चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं, मगर क्या फोन को सुखाने के लिए चावल का इस्तेमाल करना सही तरीका है? आप मान लीजिए आपके हाथ से फोन फिसलकर पानी में गिर गया..या फिर फोन बाथटब आदि में जा गिरा तो क्या आप क्या करेंगे? कई लोग फोन सुखाने के लिए कई तरकीब आजमाते हैंm इनमें चावल भी एक तरीक है, क्योंकि चावल में नमी को सोखने की क्षमता होती है। इसलिए यह माना जाता है कि चावल गीले फोन को सुखाने में बेहतर काम कर सकता है।
आखिर कैसे साफ करें गीला फोन? आपको बता दे की मोबाइल गीला होने पर इसे सुखाना जरूरी होता है। अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाए तो इसे साफ कपड़े से साफ करना चाहिए। मोबाइल में से सिम कार्ड बाहर निकालकर फोन का पानी साफ करना चाहिए। मुमकिन हो तो फोन को टर्न ऑफ करना चाहिए और बैटरी बाहर निकाल देनी चाहिए।
चावल से कैसे सूखेगा आईफोन? वही, एपल ने खुद गीले आईफोन को सुखाने का तरीका बताया है। एपल के मुताबिक, आईफोन को खोला नहीं जा सकता, इसलिए इन्हें हल्के दबाव के साथ हाथ पर मारना चाहिए। ध्यान रहे कि आईफोन के कनेक्टर पोर्ट नीचे की तरफ हो, ताकि जो भी पानी या लिक्विड हो वो बाहर निकल जाए। जहां तक चावल से सुखाने का मामला है तो एपल ऐसा करने से मना करता है.