बंगाल पुलिस और CBI के बीच चल रहे घमासान में अब प्रधानमंत्री Modi भी सियासी संग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। Barasat जिले में अंडरवाटर मेट्रो रूट का शुभारंभ आज नरेंद्र मोदी ने किया और बताया जा रहा है की इसने संदेशखाली से भी कुछ महिलाओं का शामिल होना तय हे।
इससे साफ तौर पर BJP ने ममता की बंगाल सरकार TMC पर धावा बोला है और 52 दिन तक फरार शाहजहां शेख भी अभी बंगाल पुलिस के हाथो में ही लेकिन BJP का कहना ही की जब तक इस केस की CBI द्वारा जांच नही होगी तब तक द्वीप के लोगो को न्याय नही मिलेगा।
आखिर क्यों BJP इतना हाइलाइट कर रही हे संदेशखाली हिंसा को? इसके पीछे क्या राज है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की चुनाव में उतरते ही BJP अपनी लोकसभा में 370 सीटो को हासिल करने के लिए जोड़ तोड़ मेहनत कर रही हैं। द्वीप से बुलाए गए लोगो का बंगाल सरकार के खिलाफ होना BJP के लिए राजनीतिक रूप से प्लस प्वाइंट है।
बंगाल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में शेख के केस को ले जाना और CBI टीम को खाली हाथ लौटने से संदेशखाली के लोगो में खलबली मची हुई हैं।
कई योजनाओं का होगा शुभारंभ
बताया जा रहा हे की प्रधानमंत्री अभी 10-दिन में 12 UT’s में दौरे पर हे और कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया। सूत्रों के हिसाब से पता लगा ही की East-West मेट्रो का 4.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा 4,965 करोड़ रुपये की लागत से बना है
इसके अलावा हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड,कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय खंड, तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड,रूबी हॉल क्लिनिक से रामवाड़ी खंड इत्यादि कई और परियोजनाएं और सेक्टर्स का शिलान्यास किया है।