पिछले दो दिनों से Tata Group के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर निवेशकों का तगड़ा नुकसान करा रहा है. हालांकि उससे पहले इस कंपनी के शेयरों ने करीब 44 फीसदी का मुनाफा दिया था. हम बात कर रहे हैं टाटा केमिकल्स के शेयरों (Tata Chemicals Share) की, जो पिछले दो दिन के दौरान 18% तक लुढ़क चुका है.
Tata Chemicals Ltd के शेयर 7 मार्च 2024 को आल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 6 दिनों में 43.67% चढ़कर अपने अबतक के हाई लेवल 1,349.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा था. हालांकि इसके बाद टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एक खबर के आने के बाद टाटा के इस कंपनी के शेयर 18 फीसदी टूट चुके हैं.
टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में भी गिरावट
सोमवार को टाटा केमिकल्स के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूटे थे और आज फिर शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी. हालांकि बाजार बंद होने तक कंपनी ने रिकवरी की है और टाटा केमिकल्स के शेयर मंगलवार को 2.50% टूटकर 1,146 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इसके अलावा टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर (Tata Investments Share) पिछले दो दिन से लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं. आज इसके शेयर 5 फीसदी गिरकर 8,805 रुपये पर आ चुके हैं.
टाटा के इन शेयरों में भी गिरावट
मंगलवार को टाटा पावर के शेयर (Tata Power Share) 4 फीसदी गिरकर 396.40 रुपये पर बंद हुए. टाटा स्टील का स्टॉक्स (Tata Steel Share) 0.75 फीसदी गिरकर 152.30 रुपये पर बंद हुआ. Tata Motors के शेयर 0.88% टूटकर 1,019 रुपये पर बंद हुआ. वहीं टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर (Tata Technology Share) 1.60% गिरकर 1,067.30 रुपये पर बंद हुए. हालांकि TCS कंपनी के शेयर में आज 1.75% की उछाल आई है और यह 4,194.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
क्यों गिर रहे टाटा के स्टॉक्स?
बीते दिनों खबर आई थी कि RBI के नियम के मुताबिक टाटा संस (Tata Sons) को अपना आईपीओ 2025 तक लाना होगा, जिसके बाद टाटा ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखी गई, लेकिन इस उछाल पर तब ब्रेक लग गया, जब टाटा संस आईपीओ से बचने का विकल्प खोजने लगा. इसके बाद से टाटा ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा केमिकल्स के स्टॉक्स में हुई है, क्योंकि टाटा संस में इसकी 3 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jio Financial Share New High: मस्त चल रहा है अंबानी का ये शेयर, क्या 400 रुपये तक जाएगा भाव? जानिए..