S S Rajamouli : जो भारत के सबसे बड़े फिल्म निर्माता मे से एक है. जिन्होंने काफी अच्छी और बड़ी बड़ी फ़िल्में दिए है, बात करे उनके कुछ मशहूर फिल्म की तो बाहुबली 1, बाहुबली 2, और RRR इस फिल्म के गाने को पिछले साल Oscar से भी नवाजा गया था जिससे यह इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म मे से एक है .Ss rajamoli अपनी अगली फिल्म ssmb29 जो कि महेश बाबु के साथ होगी जिसका अभी official नाम नहीं आया है सामने
फ़िलहाल इस फिल्म के pre production पर काम जोरों से चल रहा है. और यह फिल्म महेश बाबु और इंडिया की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होने वाली है. जिसका बजट 1000cr है. जिसके साथ यह पुरे india की सबसे बड़ी बजट की फिलम बन जाती है इससे पहले सबसे बड़ी बजट की फिलम रोबोट 2.0 तजो जिसको निर्देसक शंकर के द्वारा बनाया गया था. और रजनी कान्त और अक्षय कुमार एहेम भूमिका में नजर आये थे.
फिलम के बारे मे
यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसको 1000 के बड़े भारी भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. यह कुल मिला के तीन पार्ट में बनाया जाएगा जिसमे पहले पार्ट को इस साल के लास्ट होते ही शूंटिंग स्टार्ट हो जायेगी. अभी महेश बाबू भी इसकी तैयारी में लगे हुऎ हैं और इनके डायरेक्टर एसएस राजामआऊली इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन में जोरों से काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लेखक हैं अभी विजेंद्र प्रसाद जिन्होंने इससे पहले बजरंगी भाईजान राउडी राठौर बाहुबली 1 और 2 और ट्रिपल आर जैसी फ़िल्में लिखने के लिए जाने जाते हैं.
स्टार कास्ट
बात करे स्टार कास्ट की तो फ़िलहाल केवल महेश बाबु का नाम सामने आया है. बाकि एक्टर और एक्ट्रेस की कास्टिंग पर काम चल रहा है जिसकी अभी पुस्ती नही हुई है. पूरी बात पता चलते ही आपको बता दिया जायेगा.