अगर आप सभी लेना चाहते हैं एक ऐसा स्मार्टफोन जिसमें Curved डिस्प्ले और ब्यूटीफुल बॉडी जो दिखने में लगे बिल्कुल शानदार. तो आज मैं आपसे भी के लिए एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आया हूं जिसमें है Curved डिस्प्ले और उसके साथ में Super परफॉर्मेंस के लिए 24 GB का रेम. जिसे चलाने के बाद आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा.
Realme 12 Pro Plus 5G Camera
अगर हम बात करें Realme 12 Pro Plus 5g मोबाइल के कैमरे के बारे में तो इसमें आपके सामने में 50 मेगापिक्सल का 32 MP का और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे की आप (4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS) में video रिकॉर्ड कर सकते हो. जो कि आपको एक नॉर्मल सा फोटो क्लिक करके दे देगा. वहीं अगर हम बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा देखने को मिल जाएगा.
Contents
Realme 12 Pro Plus 5G Ram & Storage
यदि हम बात करें Realme 12 Pro Plus इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो Realme 12 Pro Plus फोन के अंदर में आपको 8+128 और 12+256 का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है यहां पर आपको एक स्पेशल फीचर देखने को मिलता है जो की है आप अपने रैम को डबल कर सकते हो यानी की 12GB रैम को आप 24GB रैम में कन्वर्ट कर सकते हो.
Realme 12 Pro Plus 5G Battery
यदि हम बात करते हैं अब हम सभी इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में इस फोन में आपको 5000 mah का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 67W का चार्जर मिल जाता है. जो कि अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपका यह पूरा दिन चल जाएगा लेकिन वही अगर आप फोन को ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो शायद आपको दिन में 2 बार चार्ज करना पड़ सके.
Realme 12 Pro Plus 5G Display
यदि हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस Amoled (1200 x 2860) (QHD+) का Curved डिस्पले देखने को मिल जाता है. जिससे कि आपका एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा और साथ ही साथ इस फोन में आपको सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता है.
Realme 12 Pro Plus 5G Performances
अगर हम बात करते हैं इस फोन के परफॉर्मेंस के बारे में की यह फोन कैसा चलेगा? आगे चलकर यहां हैंग करेगा कि नहीं? तो मैं आपको बता दूं इस फोन में आपको 8+128 और 12+256 का इंटरनल स्टोरेज दी गई है और अगर आप चाहो तो इस फोन का इंटरनल स्टोरेज एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा भी सकते हो. यह फोन आपका एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आता है और बात करें इस फोन के मल्टी टास्किंग के बारे में तो आप इसमें एक साथ में कई एप्स का इस्तेमाल कर सकते हो अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपको इस फोन में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी.
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप सभी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में एक प्रश्न उठा होगा है कि इस फोन के साथ में क्या मिलेगा तो मैं आपको यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोन के साथ में आपको एडाप्टर मिल जाता है तथा आपको फोन के साथ में टाइप A तू टाइप सी डाटा केबल देखने को मिलेगा और साथ में एक सिम इजेक्टर टूल. और मोबाइल की सेफ्टी के लिए के कवर भी मिलेगा.