Realme C65 5G: दोस्ता क्या आप भी realme के फ़ोन मे इंटरेस्ट है। और realme मे एक वैल्यू फॉर मनी फ़ोन ढूढ रहे है। तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं क्यों की आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है क्यों की हम लेका आये है आप के लिए आज realme c सीरीज का सबसे बेस्ट और सस्ता फ़ोन। आपको बता दू कीमोबाइल निर्माता रियलमी कंपनी बहुत जल्द अपना सस्ता और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल बाजार में लाने वाला है।
जी हाँ दोस्तों सही सुना आपने। आपको बता दे की realme का ये फ़ोन जिसके बारे मे हम बात करने वाले है इसमें बहोत ही कम दाम मे बड़े ही दमदार लुक और फीचर्स देखने को मिलने वाला है तो अगर आप भी इस फ़ोन मे इंट्रेस्ट रखते है और एक नया फ़ोन लेने की सोच रहे है वो भी कम से कम दाम मे तो इस पूरी पोस्ट को ध्यानपोर्वक जरूर पढ़े।
Highlight points Realme C65 5G:
- Display
- Camera
- Battery
- Processor
- Storage
- Price
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह फोन मार्केट में आपको बहुत ही कम रेंज में देखने को मिलने वाला है। हालांकि यह फोन अन्य स्मार्टफोन कंपनियां के मुकाबले बहुत ही सस्ता 5G फोन है। और अब चलिए हम लोग इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते हैं।
Display information of Realme C65 5G
बात करें इस पौने के डिस्प्ले क्वालिटी की तो इसमें आपको 6.74-इंच HD (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, 180Hz की टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स का ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।
Camera information of Realme C65 5G
इस फ़ोन के कैमरे के बारे मे बात करें तो इसमें 50 मेगा पिक्सेल का बैक camera और फ्रंट मे 8 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है
Battery information of Realme C65 5G:
कोई भी फ़ोन लेते समय दोस्तों हमारा ध्यान सबसे पहले बैटरी बैकअप की तरफ जरूर जाता है। लेकिन आपको बता दू कु इस फ़ोन का बैटरी बैकअप काफ़ी जबरदस्त होने वाला है realme c65 मे आपको 33W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है।
Processor information of Realme C65 5G:
आपको बता दे की आपको इस फ़ोन मे Unisoc T612 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो इस फ़ोन को एक बेटर परफॉरमेंस देने मे सक्षम होगा।
Storage information of Realme C65 5G:
आपको बता दे की इस फोन मे आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिल जाएगा। जिसमें से पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी रोम जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी रोम का है।
Price information of Realme C65 5G:
चलिए अब बात करते है इस फ़ोन के कीमत और इसके ऑफर्स की जिसका आपकी शुरुआत से ही इंतज़ार था तो आपको बता दे की Realme c65 5G की india मे 12,999 तक रहेगी आपको बताते चले की ऑफर मे ये फ़ोन आपको 9,999 तक भी मिल सकता है। ये आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।