दोस्तों Realme ने हाल – फिलहाल में ही एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जिसका लुक देखने में बिल्कुल iPhone जैसा है अगर आप आईफोन लेना चाहते हो लेकिन आप उसे नहीं ले पा रहे हो तो आप उसकी जगह में इस फोन को ले सकते हो इस फोन के अंदर में आपको 108 मेगापिक्सल का ब्यूटीफुल कैमरा भी देखने को मिल जाता है जिसका फोटो आपको ठीक-ठाक मिल जाती है इसके अलावा इस फोन के अंदर में अच्छा प्रोसेसर के साथ-साथ पावरफुल बैटरी बैकअप भी है जो आपका दिन प्रतिदिन का काम आराम से कर देगा.
Realme Narzo C53 Camera
अगर हम बात करें Realme Narzo C53 मोबाइल के कैमरे के बारे में तो इसमें आपके सामने में 108MP + 2MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे की आप (1080p@30/60fps, gyro-EIS) में video रिकॉर्ड कर सकते हो. जो कि आपको एक नॉर्मल सा फोटो क्लिक करके दे देगा. वहीं अगर हम बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा देखने को मिल जाएगा.
Contents
Realme Narzo C53 Ram & Storage
यदि हम बात करें Realme Narzo C53 इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो Realme Narzo C53 फोन के अंदर में आपको 6 GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है यहां पर आपको एक स्पेशल फीचर देखने को मिलता है जो की है आप अपने रैम को डबल कर सकते हो यानी की 6GB रैम को आप 12GB रैम में कन्वर्ट कर सकते हो.
![Realme Narzo C53 specifications and review in hindi](http://www.subhashyadav.org/wp-content/uploads/2024/01/Realme-Narzo-C53-specifications-and-review-in-hindi-300x158.jpg)
Realme Narzo C53 Battery
यदि हम बात करते हैं अब हम सभी इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में इस फोन में आपको 5000 mah का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 33W का चार्जर मिल जाता है. जो कि अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपका यह पूरा दिन चल जाएगा.
Realme Narzo C53 Display
यदि हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 7.4 इंच का फुल एचडी प्लस HD LCD (1600 x 720) FHD+ का डिस्पले देखने को मिल जाता है. जिससे कि आपका एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा और साथ ही साथ इस फोन में आपको सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता है.
Realme Narzo C53 Performances
अगर हम बात करते हैं इस फोन के परफॉर्मेंस के बारे में की यह फोन कैसा चलेगा? आगे चलकर यहां हैंग करेगा कि नहीं? तो मैं आपको बता दूं की इस मोबाइल में आपको Unisoc T612 का प्रोसेसर देखने को मिलता है. इस फोन में आपको 6 GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है और अगर आप चाहो तो इस फोन का इंटरनल स्टोरेज एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हो. यह फोन आपका एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आता है और बात करें इस फोन के मल्टी टास्किंग के बारे में तो आप इसमें एक साथ में कई एप्स का इस्तेमाल कर सकते हो अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपको इस फोन में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी.
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप सभी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में एक प्रश्न उठा होगा है कि इस फोन के साथ में क्या मिलेगा तो मैं आपको यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोन के साथ में आपको एडाप्टर मिल जाता है तथा आपको फोन के साथ में टाइप A तू टाइप सी डाटा केबल देखने को मिलेगा और साथ में एक सिम इजेक्टर टूल. और मोबाइल की सेफ्टी के लिए के कवर भी मिलेगा.