Rituraj Singh Died : टीवी सनेमा की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले कह गये सबको अक्विदा उनके मौत का वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. उनके करीबी दोस्त के द्वारा इनके मौत के खबर को बताया गया. यह tv जगत के काफी मशुर एक्टर थे जिन्होंने अनुपमा जैसे सीरियल से अपनी जान पहचान बनाया था.
इनकी इस खबर से परिवार वाले और जितने भी फैन्स थे उन्हें सदमा लग गया की आखिर कैसे यह एक्टर 59 साल में इस दुनिया को अलविदा कह सकते है. क्युकी यह काफी जाने मने एक्टर में से एक थे.
e times के मुताबिक अमित बहल जो इनके करीबी दोस्त थे उन्होंने बताया की कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है. रिपोर्ट के मुताबित वह अस्पताल से अपना इलाज करवा के घर आये थे और वह आराम कर रहे थे तभी dil से जुडी समस्या से उनका निधन हो गया और वह इस दुनिया को अलविदा कह गया.
Fans और लोगो ने दी स्राधांजलि
Rituraj singh के मौत खबर यह मनोरंजन दुनिया के लिए एक सोक का सन्देश है और fans और इनके करीबी के बिच में सोक का माहोल में है. जितने भी इनके चाहने वाले लोग है सभी ने अपने अपने तरह से स्राधांजलि दिया है और अपना दुःख व्यक्त किया है. इसमें एक यूजर ने लिखा है की इस बीमारी के वजह से हम कई लोगो को खो रहे है.
एक यूजर ने लिखा की वजह tv जगत के एक जाने पहचाने एक्टर थे उनके जाने का दुःख हम सब को है. उन्होंने tv सीरियल के साथ साथ कई फिल्मो में भी काम किया है. जैसे तड़प, बदरीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते आदि जसी अन्य कई फिल्मो में काम किया गया है. यह बीमारी काफी गंभीर है क्युकी काफी लोग इसी बीमारी के वजह से कई लोगो ग्रस्त हो रहे है.