भारतीय मोटर बाइक कंपनियों के रूप में Royal Enfield आज भारत में काफी अच्छी पहचान बना चुकी है, ऐसे में यह अपनी एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक के साथ-साथ रॉयल लुक की बाइक लॉन्च करते हुए देखी जाती है. हाल ही में अब खबर आ रही है, रॉयल एनफील्ड अपनी Classic 350 Bobber को भी मार्केट में जल्दी लॉन्च करने वाला है इसके बारे में कोई जानकारी अब तक सामने आ चुकी है.
Royal Enfield Classic 350 Bobber
कंपनी Royal Enfield Classic 350 Bobber क्लासिक मॉडल को नए बाबर अवतार में पेश करने की तैयारी कर चुका है, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान बच्चे अब तक सड़कों पर देखा जा चुका है, इसकी टेस्टिंग भी इस समय शुरू हो चुकी है, वही इस बाइक का सीधा मुकाबला Bobber अवतार वाली रॉयल एनफील्ड की कई अन्य बाइक से भी होने वाला है.
Contents
Royal Enfield Classic 350 Bobber Specification –
displacement | 349 cc |
maximum power | 20.2 bhp @ 6100 rpm |
maximum torque | 27 Nm @ 4000 rpm |
Mileage – | ARAI 32 km per liter |
Price | 2.20 Lakh |
डिजाईन
Royal Enfield Classic 350 Bobber का लुक क्लासिक 350 से मिलता जुलता नजर आ रहा है। इसका एप-हैंगर हैंडलबार और व्हील से जुड़ा रियर फेंडर अलग दिखाई देता है। इसके साथ ही, रॉयल क्लासिक 350 बॉबर में क्लासिक 350 की तरह बॉडी पैनल और व्हीलबेस ही दिखाई देगा, वही इसका LED टर्न इंडिकेटर्स और अपडेटेड एग्जॉस्ट डिजाइन को पहले से बेहतर बनाता है।
Classic 350 Bobber इंजन
Royal Enfield अपनि गादियो मे मजबुत इंजन के लिये जानि जाति है, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन क्लासिक 350, हंटर, मेट्योर और बुलेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जायेग, इसमे जे-सीरीज, 349cc सिंगल-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल किय जयेग, जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2bhp की पावर और 27nm का पीक टॉर्क देने मे सक्षम है.
Classic 350 Bobber कि किमत
बाजार में क्लासिक 350 बॉबर के लॉन्च होने के बारे मे बतया जा रहा है, कि इसे october 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक Classic 350 Bobber इसी साल लॉन्च करेगा, इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.20 लाख रुपये तक हो सकती है।