नए साल के मौके पर सभी बाइक कंपनियां अपने बाइक पर छूट दे रही हैं इसके साथ ही कुछ कंपनियां नए साल पर खास किस्त प्लान लेकर आ रहे हैं जिसमें आपको जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक मिल रही है. इन सभी कंपनियों में से रॉयल एनफील्ड भी अपने ग्राहकों के साथ इस खास ऑफर की पेशकश की है. ऐसे में बुलेट लवर के लिए खुशी की बात है कि उनको उनका पसंदीदा बाइक जीरो डाउन पेमेंट पर मिल रहा है. चलिए जानते हैं रॉयल एनफील्ड के इस ऑफर के बारे में विस्तार इसके साथ ही मैं यहां पर आप लोगों को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के फीचर्स के बारे में भी बताऊंगा.
Royal Enfield Classic 350 price and EMI plan
Royal Enfield Classic 350 की कीमत 227255 rs. ऑन रोड है. अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो कंपनी ने अभी एक ऑफर लाया है जिसमें आपको जीरो डाउन पेमेंट पर रॉयल एनफील्ड की यह बाइक मिल रही है. इसके लिए आपको 4 साल तक 7007 रुपए हर महीने किस्त के रूप में देने होंगे.
Royal Enfield Classic 350 के दमदार फीचर्स
भारत में यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कम और बुलेट नाम से ज्यादा जानी जाती है. भारत में बहुत ऐसे लोग हैं जिनको इस बाइक का असली नाम पता ही नहीं है वह सिर्फ बुलेट नाम से ही इसे जानते हैं. अगर बात करें बुलेट के फीचर्स की तो इसमें आपको काफी अच्छे फीचर देखने को मिलते हैं जैसे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें आपको डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल क्लॉक दिया गया है. इसके साथ ही आप इसमें फ्यूल गेज भी देख सकते हैं जो को फ्यूल होने पर इंडिकेट भी करता है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अन्य फीचर्स
अगर बात करें स्पीडोमीटर के तो वह अभी भी आपको एनालॉग वाला स्पीडोमीटर मिलता है. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में hazard light indicator भी दिया गया है. इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने एलइडी हेडलैंप के साथ-साथ led dris भी दिया है. अगर बात करें इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको front और rear में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है जो सिंगल चैनल एब्स के साथ आता है.
Royal Enfield Classic 350 engine and power
Royal Enfield की यह बाइक अपने पावर और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है क्योंकि इस बाइक में 349 cc का इंजन लगा है. जिसकी मदद से यह बाइक 22.2 bhp की अधिकतम पावर और 27.2 nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है. यह बाइक देखने में ही बहुत ही मस्कुलर और पावरफुल दिखती है. अगर बात हो माइलेज की तो यह बाइक 1 लीटर फ्यूल में 32 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.