RRB Railway ALP Age Limit for General OBC SC ST: अगर आप भी भारतीय रेलवे में पाना चाहते हैं शानदार सैलरी वाली नौकरी, तो जल्द कर लें आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन. गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे के अलग-अलग जोन में एएलपी की बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसके माध्यम से कुल 5696 पदों पर बहाली की जा रही है. कैंडिडेट आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
इधर हम लगातार आपको भर्ती से जुड़े अलग-अलग नियमों की जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में हम बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए, आयु सीमा के लिए क्या नियम हैं. साथ ही जानिए की आयु में ओबीसी, एससी, एसटी समेत किस कैटेगिरी के उम्मीदवारों को कितनी छूट दी जाएगी.
कितनी होनी चाहिए उम्र
बता दें कि आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष छूट निर्धारित है. इसके अलावा सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के भूतपूर्व कर्मचारियों को 3 वर्ष, ओबीसी एनसीएल वर्ग के भूतपूर्व कर्मचारियों को 6 वर्ष एवं एससी, एसटी वर्ग के भूतपूर्व कर्मचारियों को 8 वर्ष तक की छूट आयु सीमा में दी जाएगी.
साथ ही सामान्य, ओबीसी एवं एससी-एसटी वर्ग की विधवा, तलाकशुदा अथवा पति से अलग हुई महिलाओं को क्रमश: 5, 3 और 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. रेलवे के अलग-अलग पदों पर कार्यरत कर्मचारियों और अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा करने वालों के लिए भी छूट निर्धारित है, जिसकी डिटेल आप नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं.