साहिबगंज : रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को समायोजित करने को लेकर रेलवे की ओर से मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जायेगी. इसका उद्देश्य प्रतीक्षा सूची के कारण नियमित ट्रेनों में टिकट सुरक्षित करने में असमर्थ यात्रियों को सुविधा देना है. विशेष ट्रेन 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल मालदा टाउन से 09:30 बजे रवाना होगी, जो 18 व 25 दिसंबर को दोपहर 14:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
अगले दिन और 03436 आनंद विहार टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से शाम 18:00 बजे रवाना होगी. फिर 19 और 26 दिसंबर को 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. अगले दिन से फेरा शुरू होगा. ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. स्पेशल ट्रेन के चलने से 4384 बर्थ जेनरेट होंगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होगा. टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी. सामान्य मेल/एक्सप्रेस के अतिरिक्त विशेष शुल्क वसूला जायेगा. रियायती बुकिंग नहीं होगी. तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है.
एमजीआर लाइन पर कोयला लोड मालगाड़ी की चार बोगी हुई बेपटरी
बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलो बथान टोला के पास ललमटिया- फरक्का एमजीआर लाइन में कोयला लदी चार बोगी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं एनटीपीसी के अधिकारियों ने बोरियो थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही थी. इसी क्रम में असामाजिक तत्वों ने पटरी को क्षतिग्रस्त कर ट्रेन का दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे लाखों रुपये का क्षति हुई है. बताया है कि पूर्व में भी वर्ष 2021 के सितंबर में घटना को अंजाम दिया गया था. थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
IAS अफसर बनने के लिए कौन-सी डिग्री है बेस्ट? जानें- कैसे करें UPSC की तैयारी?
अब जल्द हीं राउटर को सपोर्ट करेगा देसी BharOS, कंपनी जल्द करने जा रही लॉन्च