Samsung Galaxy Ring: आज के समय में आये दिन कोई ना कोई ना गेज्ट्स मार्केट में launch होता रहता हैं. जो लोगो के लिए काफी यूजफुल होते हैं. आप सभी लोग सैमसंग के मोबाइल तो यूज करते ही होगे. लेकिन इन दिनों सैमसंग कंपनी से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं.
आप सभी लोगो ने सैमसंग के स्मार्टफोन को तो यूज किया ही होगा. लेकिन अब सैमसंग अपनी एक स्मार्ट रिंग लेकर आने वाला हैं. यह स्मार्ट रिंग आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी.
मोबाइल वर्ल्ड कोंफ्रेन्स 2024 (Mobile World Confress) में सैमसंग ने अपनी स्मार्ट रिंग को पेश किया था. ऐसा माना जाता है की सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग आने वाले दिनों में यानी की इस साल के एंड तक मार्किट में launch हो सकती हैं.
सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग की ख़ास बात यह है की यह आपकी हार्ट और नींद का ख्याल रखेगी. आज के समय में हमे हमारी हेल्थ पर भी काफी ध्यान देना होता हैं. ऐसे में सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग आपकी हेल्थ का ध्यान रखेगी. इसमें दिए गये फीचर्स आपकी नींद और हार्ट के लिए मददरूप साबित होगे.
सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग आपका हेल्थ का काफी ध्यान रखेगी. इस स्मार्ट की रिंग ख़ास बात यह है की इसको आप 24×7 पहनकर रख सकते हैं.
सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी हमने इस पोस्ट में आगे दी हैं.
सैमसंग रिंग में होगी दमदार बैटरी
सैमसंग की स्मार्ट रिंग आपको विभिन्न साइज़ में मिलने वाली हैं. जो 5 से 13 साइज़ तक होने वाली हैं. इस छोटी सी रिंग में इन्बिल्ड बैटरी डाली जाएगी. ऐसा माना जाता है की सैमसंग की सबसे छोटी रिंग में 14.5 mAh की बैटरी और सबसे बड़ी रिंग में 21.5 mAh की बैटरी प्रदान की जाएगी.
सैमसंग रिंग में दमदार बैटरी होगी इसलिए इसे आप 24×7 यूज कर सकते हैं. यानी की आप इसको 24 घंटे पहनकर रख सकते हैं. बैटरी के मामले में यह रिंग तगड़ी साबित होने वाली हैं.
सैमसंग रिंग मिलेगी विभिन्न रंग में
सैमसंग रिंग आपको विभिन्न रंगो में मिलने वाली हैं. ऐसा माना जाता है की कंपनी के द्वारा शुरुआत में सैमसंग रिंग को तीन रंगसिरेमिक ब्लैक, प्लेटिनियम ब्लैक और गोल्ड रंग में launch किया जायेगा.
सैमसंग रिंग स्मार्टफोन के साथ होगी पेयर
सैमसंग रिंग को शुरुआत में सैमसंग स्मार्टफोन और स्मार्टवोच के साथ पेयर किया जा सकता हैं. इसके बाद aendroid और IOS के साथ भी सैमसंग रिंग को पेयर कर सकते हैं.
2024 के आखिरी महीने तक हो सकती है launch
ऐसा माना जाता है की सैमसंग स्मार्ट रिंग इस साल के आखिरी तक launch हो सकती हैं. सैमसंग ने अपनी इस रिंग को मोबाइल वर्ल्ड कोंफ्रेन्स 2024 (Mobile World Confress) में पेश किया हैं. इस कोंफ्रेन्स में बड़ी बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया हैं. जिसमे कंपनियों ने आने वाले समय में launch होने वाले अपने उपकरणों को पेश किया हैं.
मोबाइल वर्ल्ड कोंफ्रेन्स 2024 (Mobile World Confress) के कांफ्रेस में लेनोवो ने भी अपने ट्रांसपेरेंट लैपटॉप को को पेश किया हैं।