Shaitaan trailer : इन दिनों फिल्म शैतान फिलम काफी चर्चो में है शैतान फिल्म एक मल्टी स्टार फिल्म है जिसमें अजय देवगन और माधवन जैसे बड़े एक्टर दिखेंगे यह दोनों एक्टर एक साथ आना इस बात का इशारा है कि इसकी फिल्म काफी दमदार होने वाली है और इस फिल्म से फैंस काफी प्रभावित होंगे और इसकी क्या कहानी है क्या नहीं है इसके लिए लोग काफी एक्साइटेड है जिसके लिए इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
Shaitaan trailar
शैतान जो की द्रिस्यम 2 जैसे सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म है जो अजय देवगन की अगली फिल्म होने वाली है इसका ट्रेलर 22 फरवरी को लांच हुआ. इसमें द्रिस्यम और द्रिस्यम 2 की तरह अपने परिवार के लिए लड़ते हुए और परिवार को बचाते हुए देखेंगे. इसमें वह अपने परिवार के लिए शैतानी शक्तियों से सामना करते हुए देखेंगे जो एक डार्क फिल्म होने वाली है इसके पोस्टर और टीचर के बाद इन्होंने 22 फरवरी को ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया काफी खतरनाक दिख रहा है.
क्या है आखिर सैतान की कहानी
शैतान जो की एक डार्क हॉरर फिल्म होने वाली है जिसमें आर माधवन एक नेगेटिव रोल प्ले करेंगे जिसमें वह शैतान के रोल में देखेंगे और उनसे अजय देवगन अपने परिवार को बचाते हुए इस फिल्म में देखेंगे फिलहाल तो ट्रेलर में यही दिखाया गया है बाकी ट्रेलर से या फिल्म काफी दिलचस्प लग रहा है जिसके लिए आप सभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि यह फिल्म गुजराती फिल्म जो की 1 साल पहले आई थी वश फिल्म का रीमेक है इसके बाद भी लोग इस एक्साइड है इस फिल्म के लिए एक इस फिल्म ट्रेलर काफी बोल्ड और रोंगटे खड़े कर देने वाले दिख रहे हैं और उसमें सभी किरदार ने काफी अलग रोल निभाया है और काफी डार्क हॉरर फिल्म होने वाली है.
फिलम की कास्ट.
सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान का डायरेक्शन विकास पहल ने किया है जिन्होंने इससे पहले गणपत डायरेक्ट किया था जो कुछ खास नहीं गई थी इस फिल्म को 8 मार्च 2024 को आपके नजदीकी थियेटर में रिलीज किया जाएगा बात करें फिल्म की कास्ट को तो इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में है जो शैतान से अपने परिवार को बचाते हुए देखेंगे और शैतान का रोल और माधवन ने किया है जिनकी इससे पहले फिल्म रॉकेट्री थी जो काफी अच्छी गई थी इसके अलावा फिल्म में बोधी वाला और अंगद महोदय भी मुख्य भूमिका में होंगे