Show Time Web Series: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को पिछली कुछ फिल्मों में नेगेटिव भूमिका में देखा गया। इसमें सलमान खान की ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्म शामिल है। इमरान की विलेन की भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया, जिसके बाद फैंस को लगा कि अब एक्टर का वही रोमांटिक और ‘सीरियल किसर’ वाला अंदाज देखने के लिए नहीं मिलेगा। इसी बीच एक्टर की एक वीडियो क्लिप वेब सीरीज ‘शो टाइम’ से सामने आई है, जिसमें वो एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोगों को एक्टर का पुराना अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इसे देखने के बाद फैंस वेब सीरीज के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही इमरान हाशमी और मौनी रॉय स्टारर वेब सीरीज ‘शो टाइम’ के ट्रेलर को रिलीज किया था। वेब सीरीज में देखने के लिए मिला था कि बॉलीवुड के ‘काले राज’ खुलते हैं। इसमें दिखाया गया है कि पर्दे के पीछे क्या-क्या होता है। इसमें इमरान और मौनी के अलावा महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में हैं।
ऐसे में अब इसी वेब सीरीज से मौनी रॉय और इमरान हाशमी का स्टीमी लिप किस सीन वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्टर अपने पुराने अंदाज ‘सीरियल किसर’ वाली भूमिका को लेकर चर्चा में आ गए है। इसमें मौनी ने यास्मीन अली का रोल प्ले किया है। वीडियो में दोनों एक बार में नजर आते हैं।
इस दौरान पर्सनल टॉक के बीच इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है, जो बेहद ही रोमांटिक है। इमरान वेब शो में मौनी को रघु खन्ना बनकर किस करते हैं। आपको बता दें कि इमरान हाशमी ने ‘मर्डर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘अक्सर’ और ‘जन्नत’ जैसी फिल्मों में ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस को किस कर काफी लाइमलाइट बटोरी थी, जिसके बाद उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला था।
कब और कहां देख सकेंगे ‘शो टाइम’?
अगर इमरान हाशमी और मौनी रॉय की वेब सीरीज ‘शो टाइम’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम किया जाएगा। वेब शो को 8 मार्च 2024 को रिलीज किया जाना है। इसे सुमित रॉय ने क्रिएट किया है। मिहिर देसाई और अर्चित कुमार डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वेब सीरीज का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।