Swiggy partnered with IRCTC: Swiggy देश की जानीमानी फ़ूड डिलीवरी कंपनी हैं. आप में से काफी लोग ने Swiggy से खाना ऑर्डर किया होगा. Swiggy से खाना ऑर्डर करने के बाद Swiggy वाले आप के घर के दरवाजे तक आपको खाना देने के लिए आते हैं. वैसे अगर देखा जाए तो Swiggy से खाना मंगवाना आज के समय में काफी लोगो को पसंद हैं.
लेकिन कैसा रहेगा जब आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और Swiggy आपके लिए आपका पसंदीदा खाना लेकर आये. आप लोगो ने काफी बार सोचा भी होगा की शायद ट्रेन में भी Swiggy की सुविधा होती.
लेकिन अब आपको सोचने की जरूरत नही हैं. क्योंकि अब आपका सपना पूरा होने वाला हैं. Swiggy अब आपके लिए सिर्फ घर पर ही नही बल्कि ट्रेन में सफर के दौरान भी खाना ऑर्डर करने पर आपके लिए खाना लेकर आएगा और आप अपनी ट्रेन की सीट पर बैठे बैठे ही अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
IRCTC यानी की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कोर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप हुई हैं. इस पार्टनरशिप का मुख्य मकसद रेल यात्रा के दौरान आपको सीट पर ही खाना मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको एक पोर्टल का सहारा लेना होगा. आइये इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं.
इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कोर्पोरेशन IRCTC के साथ हुई पार्टनरशिप
दरअसल IRCTC ने बंडल टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ पार्टनरशिप की हैं. ऐसा माना जा रहा है की पहले स्टेज पर POC के तौर पर पार्टनरशिप हुई हैं.
इसमें आपको IRCTC ई-कैटरिंग के माध्यम से प्री-ऑर्डर करना होगा. आपका प्री-ऑर्डर हों जाने के बाद आपको आपका भोजन आप तक पहुंचा दिया जायेगा.
इन स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा
फिलहाल यह सुविधा देश के कुछ ही चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई हैं. यह सुविधा आपको भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, बेंगलुरु और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली हैं.
ऐसा माना जा रहा है की अगर सब ठीक रहा तो आगे चलकर और स्टेशन को जोड़ा जायेगा. इसमें रेलवे यात्री का अनुभव और रिस्पोंस कैसा रहता है. इस बारे में भीदेखा जायेगा.
अगर रिस्पोंस अच्छा मिलेगा तो यह कार्य आगे बढेगा और अन्य स्टेशन पर भी इस सुविधा को शुरू किया जा सकता हैं.
IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल से कैसे ऑर्डर करे
अगर आप ट्रेन में बैठे बैठे ही ऑर्डर करना चाहते हैं. तो आपको IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल का सहारा लेना होगा. आप इस पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं.
खाना ऑर्डर करने के लिए आपको IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल में अपने PNR नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको विभिन्न प्रकार की रेस्टोरेंट की वैरायटी देखने को मिलेगी. आप अपनी इच्छा अनुसार सिल्केशन करके अपना फ़ूड आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं.
लेकिन ऑर्डर में ख़ास बात यह है की आप कैश ओन डिलीवरी पर भी अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं. यानी की फ़ूड ऑर्डर के लिए आप कैश ओन डिलीवरी और ऑनलाइन माध्यम दोनों को यूज कर सकते हैं.
Zomoto के साथ पहले ही हो चुकी है पार्टनरशिप
Swiggy के अलावा Zomoto भी देश की जानीमानी और भरोसेमंद फ़ूड डिलीवरी कंपनी मानी जाती हैं. ट्रेन आपको इस प्रकार से पहली बार खाना मिलेगा ऐसा नही हैं. पिछले साल अक्टूम्बर महीने में IRCTC ने Zomoto के साथ पार्टनरशिप शरू की थी. जो अभी भी कुछ स्टेशन पर चल रही हैं. यह अलग अलग रेलवे स्टेशन पर अपनी फ़ूड डिलीवरी प्री-ऑर्डर लेकर रेलवे यात्री को सर्विस देता हैं.