आज के समय में भारत में SUV सेगमेंट की गाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन एक बढ़िया फीचर्स से लैस गाड़ी कम कीमत में मिलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन Tata Nexon ने काफी बेहतर फीचर्स के साथ अपनी गाडियों को मार्किट में अब तक पेश किया है, ऐसे में अब यह अपनी suv गाडियों में नए वैरिएंट जोड़ने वाला है।
TATA SUV में नए वैरिएंट
इस समय टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पंच और नेक्सन का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे में कंपनी इसमे और सेल्स को बढ़ाने के लिए इसके फेसलिफ्ट मॉडल में 5 और नए वैरिएंट जोड़ने जा रही हैं। इसके पेट्रोल मॉडल के प्योर S और स्मार्ट प्लस वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेगा।
Contents
गियर बदलने से छुटकारा
अब ग्राहकों के लिए ताता ने प्योर S वैरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध करवाया है। मैनुअल वैरिएंट की तुलना में स्मार्ट प्लस AMT के लिए 80,000 रुपए और बाकी के लिए 70,000 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। इसमें आपको गियर बदलने से छुटकारा मिल जाएगा।
Tata Nexon फेसलिफ्ट का डिजाइन
देखा जा सकता है, की क्सन फेसलिफ्ट का हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता है। इसमें ट्रेपेजॉइडल हाउसिंगसिं में रखे गए हेडलाइट्स के साथ एक स्प्लिट-हेडलैंपलैं सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही बम्पर के निचले आधे हिस्से में एक मोटी पट्टी दी है, जो की नंबर प्लेट पर मिलेगी।
इसके साथ ही इसमे 16-इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन और एक नई एक्सेंटसें लाइन है जो अब एक कंट्रास्ट कलर में हाइलाइट होती नजर आ रही है। Tata Nexon फेसलिफ्ट में अब टेल-लाइट्स को जोड़ने वाली एक पूरी पू -चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती
Tata Nexon Facelift Specifications –
ARAI Mileage | 24.08 kmpl |
Fuel Type | Diesel |
Engine Displacement | 1497 cc |
No। of Cylinders | 4 |
price | Unknow |
Tata Nexon फेसलिफ्ट फीचर्स
Tata Nexon फेसलिफ्ट फीचर्स में आपको टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट में 10.25-इंच फ्लोटिंगटिं टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, जिसका यूजयू नेविगेशन के लिए भी किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जरर्ज , वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरी यू फायर जेसे कई फीचर्स इसमे मिल जायेगे।
Tata Nexon इंजन
Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115hp का पावर 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड AMT के साथ पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।