Tata Motors Demerger: इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल Tata Motors अब दो हिस्सों में बंटने वाली हैं. अगर देखा जाए तो पिछले कुछ समय में Tata Group की Automobile Sector ने काफी तेजी से ग्रोथ किया हैं. जबसे Tata Group ने अपने पोर्टफोलियो को चेंज करके सिर्फ सेफ और मजबूत कार बनाना शुरू किया हैं. तब से Tata Motors की कार में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा हैं.
Tata Motors ने Hundai की कार को भी लगभग परास्त कर दिया हैं. अब आने वाले समय में Tata Motors मारुती सुजुकी को पीछे कर दे तो यह कोई बड़ी बात नही हैं. जब से Tata Motors अपने कार में सेफ्टी को बढ़ाया है. तब से Tata Motors काफी लोगो को पसंदीदा बन गई हैं.
अब Tata Motors दो हिस्सों में बंटने वाली हैं और इसका असर कंपनी के निवेशको पर पड़ने वाला हैं. Tata Motors अब दो हिस्सों में बंटकर काम करेगी.
Tata Motors की पहली कंपनी कमर्शियल व्हीकल और दूसरी कंपनी पैसेंजर व्हीकल पर काम करने वाली हैं. यानी की अब Tata Motors दोनों पर अलग अलग तरीके से काम करेगी तो Tata Motors के व्हीकल और बेहतर बन सकते हैं.
Tata Motors के कमर्शियल व्हीकल में छोटा हाथी, बस, ट्रक आदि व्हीकल आते हैं. जबकि पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल डीजल कार आदि व्हीकल शामिल होते हैं.
जब से कंपनी ने लोगो के लिए सेफ कार बनाने पर फॉक्स किया है. तब से Tata Motors के शेयर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और Tata Motors के शेयर ने पिछले काफी समय से अच्छी ग्रोथ हांसिल की हैं.
लेकिन अब Tata Motors के बंटवारे के बाद Tata Motors में निवेश करने वाले निवेशको का क्या होगा. इस बारे में काफी लोगो में कंफ्यूजन देखने को मिल रहा हैं.
जिन निवेशको ने Tata Motors के शेयर लेकर निवेश किया हुआ हैं. उन निवेशको को कैसे शेयर का बंटवारा होगा. उनको फायदा होगा या नुकसान इस बारे में चर्चा चल रही हैं.
अगर आपने भी Tata Motors में निवेश किया हुआ हैं. तो आपको कैसे फायदा होगा आपको किस तरीके से शेयर दिए जाएगे. इस बारे में जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़े.
इस तरीके से Tata Motors का होगा बंटवारा
Tata Motors के बंटवारे के बारे में हम एक उदाहरण लेते है ताकि आपको अच्छे समझ में आये. जैसे की मान लीजिए की किसी दो भाई की संपति का बंटवारा हो रहा हैं. तो दोनों भाई को बराबर का हिस्सा दिया जाता हैं. यानी की 50-50 बंटवारा होता हैं.
अब इस बंटवारे में किसी भाई के हिस्से में एक मकान आता है तो दुसरे भाई के हिस्से में दूकान आती हैं. या फिर दोनों के हिस्से में आधा मकान या आधी दुकान आती हैं.
बिलकुल इसी तरीके से Tata Motors का भी बंटवारा होने वाला है यानी की इसी तरीके से Tata Motors के शेयर होल्डर्स के साथ भी किया जायेगा. Tata Motors में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स की वैल्यूएशन समान ही रहने वाली हैं.
अब आपने जो Tata Motors के शेयर लिए हैं. उनकी वैल्यू समान ही रहने वाली हैं. लेकिन कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल के शेयर में अंतर होगा. यह शेयर की कीमत अधिक या ज्यादा हो सकती हैं. अब आपको जो शेयर मिलेगे वह कंपनी के द्वारा 1:1 मिलने वाले हैं.
यानी की आपके मान लीजिए 100 शेयर है तो आपको 50 शेयर कमर्शियल व्हीकल पर मिलेगे और बाकी के 50 शेयर पैसेंजर व्हीकल पर मिलेगे.
अब इसमें कमर्शियल व्हीकल के शेयर पैसेंजर व्हीकल से कम या ज्यादा हो सकते हैं. वही दूसरी तरफ भी पैसेंजर व्हीकल के शेयर भी कमर्शियल व्हीकल के शेयर से कम या ज्यादा हो हो सकते हैं.
अगर देखा जाए तो निवेशको पर इसका ज्यादा कोई असर नही पड़ने वाला हैं. क्योंकि शेयर बंटवारा भी एक समान ही होने वाला हैं. लेकिन अगर दोनों बिजनेस में कोई एक अच्छा बिजनेस अच्छा चल जाता हैं.
जैसे की मान लीजिए कमर्शियल व्हीकल की तुलना में पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी अच्छी चल रही हैं. तो ऐसे में पैसेंजर व्हीकल वाली कंपनी के शेयर के रेट बढ़ सकते है तो और ऐसे में निवेशको को इस कंपनी से ज्यादा हो फायदा हो सकता हैं।