Tecno Spark 20 Offer Price: यदि आप कोई फोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो Tecno लेकर आ गया है आपके बजट में बेस्ट 5G फोन इस फोन के अंदर में आपको 5000mAH की दमदार बैटरी के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा तथा इस फोन के अंदर आपको कमाल का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में.
Tecno Spark 20 – Highlights
Ram & Storage | 256GB, 8GB RAM |
Battery | 5000 Mah (18w) |
Display | 6.6 इंच का IPS LCD |
Rear Camera | 50 MP + 0.08 MP |
Front Camera | 32 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Mediatek Helio G85 (12nm) |
Tecno Spark 20 Display
Tecno Spark 20 Display : Tecno Spark 20 स्मार्टफोन मे आपको 6.6 इंच का IPS LCD डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.
Contents
Tecno Spark 20 Processor
Tecno Spark 20 Processor : Tecno Spark 20 फोन में हमको Mediatek Helio G85 (12nm) का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा.
Tecno Spark 20 Ram and Storage
Tecno Spark 20 Ram and Storage : Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में हमे 8GB का रैम तथा 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 16GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.
Tecno Spark 20 Camera
Tecno Spark 20 Camera : Tecno Spark 20 मैं हमको 2 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 50 MP + 0.08 MP जिससे आप (1440@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसकी सेल्फी कैमरे के लिए 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया.
Read more 36Kmpl के माइलेज, डैशिंग लुक और झक्कास फिचर्स के साथ Maruti की लग्जरी SUV लॉन्च- कीमत सिर्फ इतनी
Tecno Spark 20 Battery and Software
Tecno Spark 20 Battery and Software : Tecno Spark 20 स्मार्टफोन के अंदर हमको 5000mAH का बैटरी दी जाएगी जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V13 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Tecno Spark 20 Offer Price
Tecno Spark 20 Price : बात करते है Tecno Spark 20 फ़ोन के price के बारे में इसका नार्मल price हमे 11,500 रूपये के आसपास देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आपको कुछ बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा. जैसा की आपको लिखा गया है.
- Tecno Spark 20 फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 6GB रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन का प्राइस 10500 रखा गया है.
- तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन का प्राइस 11500 रखा गया है.
- यदि आप किसी बैंक ऑफर के साथ इस फोन को परचेस करते हो तो आपको लगभग हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
- Tecno Spark 20 फोन को आप 557 रूपये के Monthly ऑप्शन में परचेस कर सकते हो.