Upcoming bikes: जैसा की दोस्तों आप जानते है की ऑटोमोबाइल सेक्टर है हर साल एक से बढ़ कर एक कार और बाइक लॉन्च होती रहती है ठीक उसी तरह नये साल यानि की 2024 मे भी ऑटो मोबाइल सेक्टर मे काफ़ी बूम देखने को मिल सकता है क्यों की कहना कोई गलत नहीं होगा की बीते साल यानि 2023 मे ऑटो सेक्टर मे काफ़ी हालचाल देखने को मिला था। आपको बता दे की हमने इस पोस्ट मे 5 ऐसी bikes के बारे मे बात की है जो साल 2024 मे मार्किट के अंदर लॉन्च होने जा रही है जिसमे की रॉयल एनफील्ड, हीर, KTM, हौंडा, जैसी कंपनी की बाइक मौजूद है दोस्तों अगर आपको भी बाइक मे इंट्रेस्ट है और आओ नई बाइक लेने की सोच रहे है तो ये पोस्ट पूरी जरूर पढ़े
- Aprilia Tuono 457
- Honda NX500
- KTM 390 Adventure
- Hero 440cc
- Royal Enfield Shotgun 650
ये वो 5 अपकमिंग बाइक जी जिनके बारे मे है आगे बात करने वाले है आपको बता दे की in हैडिंग के अंदर है बाइक के फीचर के बारे मे बात करने वाले है।
Aprilia Tuono 457: सबसे पहले आपको बता दे की ये वो बाइक नहीं है जो बीते साल मे अप्रीलिया ने भारतीय बाजार में Aprila RS457 को लॉन्च किया था। ये इसका दूसरा मॉडल है इसकी कीमत 4 लाख से ऊपर है और आपको बता दे की कंपनी इसी बाइक के मॉडल मे एक और नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसके बारे मे हम बात करने वाले है . इसका नाम Aprilia Tuono 457 है . और हम इसी बाइक के बारे मे बात कर रहे थे इसका पुराना मॉडल 4 लाख रुपये के आस पास ता हालांकि ये बाइक ज्यादा महंगी नहीं होगी.
Honda NX500: सबसे पहले आपको बता दे की इस बाइक मे आपको 471 सीसी का ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है और ऐसा अनुमान लगाया गया है की इस बाइक की lounching साल 2024 के फ़रवरी के महीने मे हो सकती है
KTM 390 Adventure: KTM की ये बाइक साल के मध्य यानि जून एक जुलाई तक लौच होने की संभावना है आपको बता दे की इस बार ये बाइक नये कलर कॉम्बिनेशन के साथ आ सकती है. और इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख के आस पास होने वाली है।
Hero 440cc: हीरो कंपनी की 440cc इंजन के साथ मिलने वाली ये बाइक 2024 के फ़रवरी के मंथ मे लौच हो सकती है आपको बता दे की ये बाइक पावरफुल इंजन वाली स्पोर्ट बाइक को भी टक्कर दे सकती है।
Royal Enfield Shotgun 650 : साल 2024 मे लॉन्च होने वाली Royal Enfield Shotgun 650 की इस बाइक मे आपको 650 cc का इंजन मिलने वाला है आपको बता दे की ये बाइक लॉन्ग राइडिंग का शौक रखने वालो के लिए बहोत ज्यादा पसंद की जा सकती है।