कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Kia ने जब से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रखा है, तबसे यह एक के बाद एक कमाल की गाड़ियां लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपनी SUV से मार्केट में तहलका मचाने के बाद अब सेडान की तरफ भी रुख कर लिया है।
अगर बात करें सेडान की तो इस मामले में हुंडई की Verna का मार्केट में राज है। लेकिन अब Verna को टक्कर देने के लिए Kia अपनी नई लक्ज़री सेडान लेकर आ गयी है।
जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह है Kia की तरफ से आने वाली K5, जो लुक्स और फीचर्स किसी भी मामले में वरना से कम नहीं है। आपको बता दें Kia K5 को कंपनी 20.84 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
हालाँकि फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आज हम आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।