Trending News: कल यानी की 15 मार्च के बाद काफी कुछ बदलने वाला हैं. जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाला होगा. वैसे अगर देखा जाए तो 15 मार्च के paytm पेमेंट बैंक बंद होने वाली हैं.
जनवरी के आखिरी महीने से paytm पेमेंट बैंक को लेकर काफी उतार चढाव देखने को मिले. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने paytm पेमेंट बैंक पर कारवाई की और आखिर कल यानी की 15 मार्च के दिन paytm पेमेंट बैंक बंद होने वाला हैं. यानी की अब 15 मार्च के बाद आप paytm पेमेंट बैंक से कोई भी लेनदेन नही कर सकेगे आपको paytm पेमेंट बैंक की कोई भी सर्विस नही मिलने वाली हैं.
अब माना जाए तो अब इसकी डेट को आगे बढाने का कोई भी चांस फिलहाल नही लग रहा हैं. अगर आपके paytm पेमेंट बैंक से जुड़े कोई कार्य बाकी है आप जल्दी से जल्दी कल यानी की आखिरी तारीख 15 मार्च के पहले पहले निपटा सकते हैं। लेकिन बड़ी बात तो यह है की 15 मार्च के बाद सिर्फ paytm पेमेंट बैंक ही नही लेकिन और कुछ भी कार्य है जो आपसे जुड़े हैं और भी काफी वस्तु में 15 मार्च के बाद बदलाव आने वाला हैं.
नहीं चलेगा paytm FAStag
कल यानी 15 मार्च से paytm पेमेंट बैंक तो बंद होने वाला ही हैं. लेकिन साथ साथ paytm FAStag भी बंद होगा. NHAI ने अपनी तरफ से बता दिया है की जिन लोगो के पास paytm का paytm FAStag होगा. वह अब टोल प्लाजा पर नही चलने वाला हैं.
NHAI ने कहा है जिन लोगो के पास paytm FAStag हैं. वह तुरंत ही किसी अन्य बैंक का FAStag ले क्योंकि अगर आपके पास paytm FAStag होगा तो आपको टोल प्लाजा पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा को किया जायेगा सार्वजनिक
15 मार्च के बाद एक दुसरे बड़े बदलाव की बात की जाए तो वह इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा को लेकर हैं. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आदेश हो जाने के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा को चुनाव आयोग के पास सौपा था. अब कल यानी की 15 मार्च के दिन यह इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा सार्वजनिक होने वाला हैं.
लेकिन सबसे बड़ी तो यह है की अगर इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा सार्वजनिक करने के बाद कुछ गडबडी होती है मामला कुछ उलझ जाता हैं. तो यह SBI के लिए अच्छा नही होगा. ऐसा होने पर SBI की ब्रांड इमेज खराब हो सकती हैं. इसका सीधा असर SBI की गुडविल पर पर पड़ सकता हैं.
इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा को सार्वजनिक करने से इसमें कोई मामला उलझा हुआ हैं. तो सिर्फ SBI की गुडविल पर असर नही होगा. इससे मार्केट में भी उथल पुथल मच सकती हैं.
शेयर मार्केट में देखने मिल सकती ही मुआफा वसूली
पिछले दिन यानी की बुधवार के दिन स्टॉक मार्किट में काफी अधिक गिरावट देखने को मिली. अब 15 मार्च के दिन शुक्रवार है और यह आखिरी ट्रेंडिंग दिन होने वाला हैं.
इसके ज्यादा से ज्यादा बिकवाली का दौर मार्केट में देखने को मिल सकता हैं. ऐसे में स्टॉक मार्केट का कोई भरोसा नहीं हैं. काफी एक्सपर्ट का मानना है की 15 मार्च शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती हैं।