Uniform KYC: आधार कार्ड launch होने के बाद काफी लोगो के लिए काम आसान हो चुके हैं. यानी कि देखा जाए तो इन दिनों में आधार कार्ड ही एक ऐसा दस्तावेज है. जो आम लोगो के बीच पॉपुलर हैं।
आज के समय में देखा जाए तो मोबाइल नंबर लेने से बैंक में खाता खुलवाने तक आधार कार्ड की ही उपयोग होता हैं. लेकिन फिर भी लोगो को कई बार अलग-अलग काम के लिए अपनी पहचान साबित करने के लिए KYC नोर्म्स को पूरा करना होता हैं.
लेकिन इस तरीके से KYC को बार-बार जमा करवाने की झंझट से अगर आपको आजादी तो मिल जायेगा तो कैसा होगा. ऐसा माना जाता है की अब आने वाले दिनों में ऐसा संभव होने वाला हैं. जिसमे सिर्फ आपको आपकी पहचान को एक ही बार साबित करना होगा।
आपका एक डेटा एक बार लिया जायेगा. जिसमे आपकी सभी जानकारी को लेने के बाद उसको किसी एक जगह पर सेव कर लिया जायेगा. आपकी यह KYC बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल नंबर लेने तक काम आयेगी. यानी की तमाम काम में यही KYC का यूज होगा.
इसके लिए अब सरकार अब युनिफोर्म KYC या फिर सिंगल KYC लाने के बारे में सोच रही हैं. जो लोगो के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती हैं. इससे आम नागरिको की समस्या काफी हद तक कम हो सकती हैं.
क्या है युनिफोर्म KYC
कुछ साल पहले FSDC यानी की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल ने एक प्रस्ताव दिया था. जिसमे बताया गया की पुरे देश में सिर्फ एक ही KYC की व्यवस्था की जाए और इस KYC का हर जगह उपयोग हो सके हैं. यानी की किसी भी संस्थान या फाइनेंशियल सेक्टर में इस KYC का उपयोग हो सकता हैं.
युनिफोर्म KYC से काफी लोगो फायदा होगा. इससे पेपर वर्क से जुड़ा काम काफी कम होगा. इसके अलावा आम लोगो को यूज करने के लिए भी युनिफोर्म KYC आसान होगा.
युनिफोर्म KYC के कारण अन्य KYC के पीछे होने वाले खर्चे से बचाव होगा. लेकिन अभी टी.वी.सोमनाथन की अध्यक्षता में कमेटी बन चुकी हैं. FSDC की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनिफॉर्म केवाईसी के लिए प्रस्ताव भी रखा गया हैं.
कैसे काम करेगा यूनिफॉर्म केवाईसी?
अब बात करते है की सिंगल केवाईसी या फिर युनिफोर्म केवाईसी के बारे में की आखिर यह काम कैसे करेगी. अगर देखा जाए तो कुछ सेगमेंट भी फिलहाल युनिफोर्म केवाईसी का उपयोग हो रहा हैं. जैसे की अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं.
तो रजिस्टरस्टॉक ब्रोकर के माध्यम से आपकी KYC सीधे मार्केट रेग्युलेटर SEBI से पूर्ण हो जाती हैं. अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं. तो आपको हर बार निवेश करने पर बार-बार केवाईसी नही करवाना पड़ता हैं.
आप म्युचुअल फंड में भी इसी केवाईसी पर निवेश कर सकते हैं. लेकिन इस केवाईसी का यूज बैंक खाता खुलवाने के लिए या फिर मोबाइल नंबर लेने के लिए उपयोग नही होता हैं. इसके अलावा अन्य काम के लिए भी इस केवाईसी का इस्तेमाल नही होता हैं.
सरकार इन सभी अडचन और बैरियर को ही हटाना चाहती हैं. युनिफोर्म केवाईसी में आपके केवाईसी एक ही बार जमा हो जाएगे. इसके बाद आपको CKYCR नंबर दिया जायेगा. यह एक 14 अंक का नंबर होगा. यह 14 अंक का नंबर आपका हर जगह चलने वाला होगा.
अगर आप कोई भी काम करते हैं. जिसमे आपको केवाईसी करना हैं. तो इस नंबर को देते ही आपका केवाईसी हो जायेगा.