Lakme के मेकअप प्रोडक्ट पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हो चुके हैं.lakme ने मेकअप प्रोडक्ट की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है, इसी प्रकार 2024 में भी lakme ने बहुत से नए मेकअप प्रोडक्ट को जनता के बीच इंट्रोड्यूस किया है.
Lakme 9 to 5 की lakme sun expert lotion
Lakme के द्वारा 2024 में लॉन्च गई यह sun expert lotion की क्रीम स्किन को बेहतर बनाने के साथ-साथ धूप से बचाने में मदद करती है तथा कोमल त्वचा प्रदान करती है. साथ ही यह त्वचा को नेचुरल कवरेज प्रदान करती है. इस लेशन के प्रयोग से त्वचा को डार्क स्पॉट करेक्शन, अल्ट्रावायलेट प्रोटेक्शन, ब्राइटनिंग जैसे फायदे मिलते है. यह लोशन सभी प्रकार के स्किन टोन के लिए उपलब्ध है साथ ही इसमें कुकुंबर जैसे हेल्दी इंग्रेडिएंट्स का प्रयोग किया गया है. यह लोशन मेकअप वह प्राइमर दोनों का काम करता है. बात करें इस लोशन के सन प्रोटेक्शन के तो इसमें 50 spf का sun प्रोटेक्शन मिलने वाला है. इसके मूल्य की बात करें तो इसमे आपको 50 ml वाला पैक 300 तक के मूल्य पर देखने को मिल जायेगे.
Lakme 9 to 5 CC क्रीम
बात करें lakme के 2024 में लांच होने वाले अगले प्रोडक्ट की तो, lakme ने 9to5 की cc क्रीम को लॉन्च किया है. बात करें 9to5 की cc cream की तो, इस क्रीम से फिनिश नेचुरल लुक मिलने वाला है. साथ ही इस क्रीम में नेचुरल कवरेज, डार्क स्पोर्ट ब्राइटनिंग जैसे फायदे मिलने वाले हैं. यह क्रीम सूर्य की किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है और हल्का कवरेज प्रदान करता है. Lakme की यह क्रीम कंसीलर की तरह काम करता है. इस क्रीम में प्रयोग इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए रोज, विटामिन E और B3 जैसे प्रोडक्ट का प्रयोग किया गया है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखती है. साथ ही यह स्किन केयर क्रीम सुबह से शाम तक के समय के लिए काम करने वाला है . यह क्रीम रैंप रेडी इवन स्किन टोन देता है साथ ही मार्केट में यह कुल 6 शैड में उपलब्ध है,इसमें spf 30 का सन प्रोटेक्शन मौजूद है.
Matte to Glass Liquid Lipstick
Lakme ने हाल ही में लॉन्च किया है 9to5 का matte to glass liquid lipstick. यह लिपस्टिक ट्विन इन वन होने वाला है.साथ ही यह 15 आकर्षक रंगों के साथ मार्केट में उपलब्ध करवाई जा रही है. Lakme ने इस लिपस्टिक को ऑल स्किन टोन को देखते हुए बनाया है इस लिपस्टिक का ऑल स्किन टोन पर लगाने के लिए लिपस्टिक के कई रंग मे lipstick को लॉन्च किया है. Matte to glass liquid lipstick फुल कवरेज देने वाला है साथी लिपस्टिक के ट्विन इन वन होने के कारण इसमें एक और जहां आपको लिक्विड लिप कलर देखने को मिल जाएगा, वहीं दूसरी और क्लियर ग्रास देखने को मिलने वाला है।