उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में ट्रिपल लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जनपद में इस बार कुल 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 47434 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. हाई स्कूल में 25838 तो इंटरमीडिएट में 21596 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे.
संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है. रूम में वॉइस सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में होगी. किसी भी केंद्र में छात्रों को CCTV के माध्यम से देखा जा सकता है. इसके लिए रूम में लगे दो कैमरे व वॉइस रिकार्डिंग से देखी व सुनी जा सकती है.
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा में 47 हजार 434 छात्र शामिल होंगे प्रथम पाली हाईस्कूल में 25838 व द्वितीय पाली इंटर मीडियम में 21596 छात्र छात्राएं शामिल होगी. इस बार 1 अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील स्कूल है. परीक्षा को ठीक तरीके से कराने के लिए तीन जोन में बांटकर 7 सेक्टर में विभाजित किया है. जिसमें 83 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिनमें तीन एसडीएम सहित अधिकारी लगाए हैं. साथ ही पुलिस में भी इसकी निगरानी हो रही है.
जिला विद्यालय निरीक्षकसच्चिदानंद यादव ने बताया कि परीक्षा में सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. हमारे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा है. अगर कोई स्कूल नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.