Upcoming Smartphones in February 2024 : दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे फरवरी में लांच होने वाले कुछ फ़ोन के बारे में. फरवरी में कुछ 5G फोन लांच होने वाले हैं जिसमें कमाल के स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेगा और बैटरी को पूरा दिन चलने के लिए एक पावरफुल बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा चलिए जानते हैं एक-एक करके सभी फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में और लास्ट में हम सभी इन मोबाइल के प्राइस के बारे में भी बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं.
Realme 12 Pro Series 5G
दोस्तों Upcoming Mobile की लिस्ट में हमें Realme की ओर से सुनने को आ रहा है कि Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G फोन फरवरी में लांच होने वाला है इन फोंस के अंदर में 3X optical zoom तो मिलेगा लेकिन इसके साथ में आपको 120x का जूम लेंस भी देखने को मिलेगा. अगर हम सभी बात करें इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में तो सबसे पहले हम बात करेंगे फोन की डिस्प्ले की इस फोन में आपको 6.7 इंच का FHD+ OLED Curved डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा साथ इसकी डिस्प्ले 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ में काम करेगी.
Contents
बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको Snapdragon 6 Gen 1 (Realme 12 Pro) के लिए तथा Snapdragon 7s Gen 2 (Realme 12 Pro Plus) के लिए देखने के लिए मिल जाएगा उसके बाद बात करते हैं कैमरे की तो इसमें आपको 50 MP का रीयर कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा (Realme 12 Pro) के लिए और 50 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा (Realme 12 Pro Plus) के लिए मिल जाएगा. जो की कमल की होने वाली है और फोन को पूरा दिन चलने के लिए इसमें आपको 5000 mah की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो 67W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
वही यह फोन Android 14 के साथ आएगा और इसमें Realme UI 5.0 देखने के लिए मिलेगा और अंतिम में हम सभी बात करते हैं फोन के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस आपको लगभग 25,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Moto G24
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन motorola की तरफ से Moto G24 आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.56 इंच का HD+ IPS LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 90 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 8 MP का Front कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 15W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 11,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Moto G04
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन motorola की तरफ से Moto G04 आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.6 इंच का HD+ IPS LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 90 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Unisoc T606 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 16 MP का रीयर कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा का Front कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 10W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 9,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Vivo V30 & Vivo V30 Pro
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Vivo की तरफ से Vivo V30 & Vivo V30 Pro आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.78 इंच का FHD+ Curved Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 144Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Snapdragon 7 Gen3 (V30) के लिए और MediaTek Dimensity 9200+ (V30 Pro) का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 50 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 80W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 30,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
IQOO Neo 9 Pro
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन IQOO की तरफ से IQOO Neo 9 Pro आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.78 इंच का 1.5k Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 144 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5160 mah का होगा और 120W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 37,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Oppo F25 5G
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Oppo की तरफ से Oppo F25 5g आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.7 इंच का FHD+ Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 64 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 67W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 8 GB का रेम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 29,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Xiaomi 14 Pro
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Xiaomi की तरफ से Xiaomi 14 Pro आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.73 इंच का 2k OLED LTPO का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 4880 mah का होगा और 120W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 12+256 और 16+512 की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 69,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Nothing Phone 2A
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Nothing की तरफ से Nothing Phone 2A आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.7 इंच का Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको MediaTek Dimensity 7200 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 45W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 8 GB का रेम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 29,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Infinix Hot 40
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Infinix की तरफ से Infinix Hot 40 आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.78 इंच का FHD+ IPS LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको MediaTek Helio G99 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 108 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 33W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 8 GB का रेम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 12,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Lava Blaze Curved 5G
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Lava की तरफ से Lava Blaze Curved 5g आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.7 इंच का Amoled Curved का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5000 mah का होगा और 33W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 15,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Samsung F55 & M55
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Samsung की तरफ से Samsung F55 & M55 आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.74 इंच का Super Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 6000 mah का होगा और 25W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 8 GB का रेम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 29,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Honor X9B 5G
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Honor की तरफ से Honor X9B 5G आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.78 इंच का 1.5k Amoled Curved का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 108 MP का रीयर कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5800 mah का होगा और 35W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 8 GB का रेम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 25,999 के आसपास देखने को मिलेगा.
Realme GT5 Pro
दोस्तों बात करते हैं अगले फोन के बारे में तो यह फोन Realme की तरफ से Realme GT5 Pro आता है. इस फोन के अंदर में आपको 6.78 इंच का 1.5k Amoled Curved का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. जो 120 Hz की Refresh Rate के साथ में काम करती है तथा इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इसी के साथ इसमें आपको एक ब्यूटीफुल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका 50 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला होगा. तथा इसमें आपको एक दमदार बैटरी बैकअप भी देखने के लिए मिलेगा जो की 5400 mah का होगा और 100W की चार्जिंग से चार्ज होगा. बात करें इसके एंड्रॉयड वर्जन की तो इसमें आपको Android 14 मिल जाएगा और यह फोन 12 GB का रेम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा अब लास्ट में बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो यह फोन लगभग आपको 45,999 के आसपास देखने को मिलेगा.