Vande Bharat: वंदे भारत देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन मानी जाती हैं. वंदे भारत को launch हुए अब कुछ ही दिन हुए लेकिन काफी कम समय में इस ट्रेन ने लोगो के दिल में जगह बना ली हैं.
वंदे भारत ट्रेन किसी सिलिब्रिटी से कम नही हैं. क्योंकि देश में चलने वाली सभी ट्रेन की तुलन में यह ट्रेन नंबर वन मानी जाती हैं.
देश के हर राज्य में अभी तक वंदे भारत ट्रेन नही चल रही हैं. कुछ ही राज्य और शहर में ट्रेन फिलहाल चल रही हैं. लेकिन काफी लोग चाहते है की वंदे भारत एक्सप्रेस उनके शहर से होकर भी निकले ताकि वह लोग भी वंदे भारत ट्रेन के मजे ले सके.
लेकिन इन दिनों वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. वंदे भारत अब एक नये शहर नये रूट पर चलने वाली हैं. जिसका फायदा अब उस शहर के लोगो को मिलने वाला हैं.
वंदे भारत अब किस शहर और रूट पर चलने वाली हैं. इस बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं. तो आइये हम आपको नये रूट के बारे में जानकारी देते हैं.
साउथ के लोकप्रिय रूट पर चलेगी वंदे भारत
इन दिनों रेलवे के द्वारा एक खबर मिल रही है की वंदे भारत अब साउथ के लोकप्रिय रूट पर चलने वाली हैं. रेलवे के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस बेंगलुरु से एर्नाकुलम के बीच चलने वाली हैं. अब वंदे भारत ट्रेन साउथ भारत के सबसे भीडभाड वाले स्टेशन पर चलने लगेगी.
क्या होगा वंदे भारत ट्रेन का टाइमिंग
अगर बात की जाए की इस ट्रेन के टाइम के बारे में तो यह ट्रेन सुबह के समय एर्नाकुलम से 5 बजे रवाना होगी एयर दुपहर के समय 1.35 बजे बेंगलुरु स्टेशन पर पहुंचेगी.
इसके बाद वापसी के लिए दुपहर के समय 2.05 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर रात्री के समय 10.45 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.
इन दोनों स्टेशन के बीच त्रिशुर, पल्ल्कड़, कोयम्बंतुर, इरोड और सेलम स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन कुछ देर तक रुकेगी. यानी की इस स्टेशन पर से भी यात्री वंदे भारत ट्रेन में सवारी के लिए बैठ सकते हैं.
ऐसा माना जा रहा है की काफी समय से बेंगलुरु और एर्नाकुलम के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए मांग हो रही थी. लेकिन इन स्टेशन पर रख रखाव की सुविधा नही होने की वजह से अभी तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए कुछ तय नही किया गया था.
केरल में वंदे भारत ट्रेन काफी हिट और लोगो की पसंदीदा बनी हुई हैं. काफी लोग इस ट्रेन से सवारी भी कर रहे हैं.
काफी दिनों से हो रही है मांग
ऐसा मन जा रहा है की केरल के सांसद हिबी इडन ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है. जिसमे बताया गया है की बेंगलुरु और एर्नाकुलम के बीच जल्दी ही वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जाए. लेकिन रख रखाव की सुविधा नही होने कारण इस पर अभी कोई भी फैसला नही लिया गया हैं.
हालाँकि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग चल रही हैं. सांसद हिबी इडन ने कहा की अगर बेंगलुरु से सुबह के समय 5 बजे भी ट्रेन एर्नाकुलम के लिए रवाना होती हैं. इससे काफी लोगो को बड़ा फायदा हो सकता हैं.
फिलहाल एर्नाकुलम स्टेशन पर विधुतीकृत पीट लाइन लगाने का फैसला लिया गया हैं. जो कुछ ही दिनों में काम चालु हो जायेगा. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से काफी लोगो को यात्रा में फायदा मिलेगा यह उम्मीद हैं।