15 फरवरी को भारत के Star Cricketer विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। इस बात की पुष्टि उन्होनें अपने Instagram handle से की। कोहली नें अपने बेटे का नाम “ Akaay” रखा है।
कोहली काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहें है, इंग्लैंड के विरुद्ध पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों से उन्होनें पहले ही उन्होंने अपनी मौजूदगी निरस्त कर दी थी।
दूसरे टेस्ट के समाप्त होने के साथ ये खबर सामने आई की कोहली सीरीज के बाकी दो मैचों में भी उपलब्ध नही होंगे। उनकी अनुपस्तिथि का कारण उन्होंने स्पष्ट नही किया था, व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने अपने आप को सीरीज से दूर रखा था।
AB de Villiers नें उनके दूसरे बेटे के जन्म को लेकर किया था इशारा
हाल ही नें South Africa के पूर्व क्रिकेटर AB de Villiers नें इशारा किया था की विराट कोहली जल्द ही एक बार फिर पिता बनने वाले है ऐसे में टीम में उनकी अनुपस्तिथि का कारण भी साफ हो गया था।
विराट कोहली नें सभी से उनकी Privacy का सम्मान करने की प्रार्थना भी की है साथ ही सभी को उनके दूसरे बेटे के जन्म के बारे में अवगत भी कराया।
अगले दो मैचों में नजर नही आयेंगे किंग कोहली
विराट कोहली का रोल हमेशा भारत के लिए अहम रहता है, इस सीरीज में भी कई मौकों पर कोहली की कमी नजर आई है, हँलांकि युवा बल्लेवाजों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बीते दो मुकाबलों में जबरदस्त जीत दिलाई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जायेगा, वहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन 11 मार्च को धर्मशाला में होगा। इन दोनों ही मुकाबलों में विराट कोहली नजर नही आयेंगे।