Wedding Skin: आयुर्वेदिक उबटन कैसे बनाएं जिससे आपकी त्वचा बनी रहे बेदाग और चमकदार त्वचा बनाए रखने के लिए महिलाएं अक्सर मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का उपयोग करती है जिससे वह अपनी स्क्रीन का कुछ समय के लिए ही चमकदार बना पाती है.
यदि हम एक बार सोच तो कि पहले की महिला अपनी त्वचा का किस तरह से ध्यान रखती थी पहले के समय में मार्केट में कोई ऐसे प्रोडक्ट नहीं थे जो आज के समय है पहले की महिला बिना केमिकल प्रोडक्ट के ही अपनी त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाए रखती थी दरअसल उसे समय महिला प्रोडक्ट ना उसे कर घरेलू उबटन का प्रयोग करती थी.
अपनी त्वचा को देखभाल करने के लिए पारंपरिक भारतीय प्रोडक्ट है कुछ जड़ी बूटियों और प्राकृतिक तत्वों का प्रयोग किया जाता है इससे आपकी त्वचा सुरक्षित बनी रहती है और त्वचा पर किसी भी तरीके हनी नहीं होती है यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभकारी होता है.
आयुर्वेदिक उबटन को उसके प्राकृतिक अवयवों के कारण अच्छा माना जाता है यह हल्दी चंदन बेसन और गुलाब जल पारंपरिक चीजों से बनता है अगर आप भी अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए घर पर उबटन पाउडर बनाना चाहते हैं तो आई हम बताते हैं किस तरीके से यह ओपन बनेगा.
हल्दी और बेसन का उबटन
हल्दी और बेसन का उबटन लंबे समय से अपने गुना का कारण माना जाता है इसे सालों से चेहरे पर लगाया जा रहा है जो बेस्ट मिश्रण के रूप में माना जाता है हल्दी से सूजन रोधी गुणों और बेसन की एक्सफोलिएट क्षमता का कांबिनेशन होता है इससे पावरफुल मिश्रण बनता है जो स्क्रीन के लिए काफी अच्छा काम करता है. प्राचीन भारतीय सौंदर्य राशि के रूप में यह उबटन का प्रयोग करते हैं उबटन प्राकृतिक चमक प्रदान करता हुऐ इससे सभी समस्याओं को निपटारा मिलता है.
बेसन में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे और निखार आता है यह पैक आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं रात के समय.
चंदन और गुलाब की पंखुड़ियां का ओपन
चंदन और गुलाब की पंखुड़ियां वाला बटन सदियों से पसंदीदा और त्वचा का देखभाल उपाय माना गया है जो अपने प्राकृतिक गुना के लिए जाना जाता है चंदन और गुलाब की पंखुड़ियां का यह संयोजन एक शानदार मिश्रण बनता है. जो केवल इंद्रियों को प्रसन्न करता है जबकि त्वचा के लिए चमकदार और बेदाग बनाए रखने में कामयाब है बहुत से लोग यह उबटन घर पर ही बनना पसंद करते हैं वह चंदन और गुलाब की पंखुड़ियां को सुखाकर इस ओपन का प्रयोग करते हैं तो आईए जानते हैं कि यह ओपन किस तरह से प्रयोग करना है और बनाना है.
सबसे पहले चंदन की लकड़ी का पाउडर ले और गुलाब की पंखुड़ियां को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना ले और उसे छान ले जब मैं पाउडर बिल्कुल महीन हो तो आप चंदन का पाउडर एक चम्मच और एक चम्मच गुलाब की पंखुड़ियां का पाउडर ले इसमें गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले मिक्स करने के बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें अप्लाई करने से पहले अपने चेहरे को पानी से धो ले फिर यह उबटन अपने चेहरे पर लगे और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे फिर सूखने के बाद इसे धो ले गुनगुने पानी के साथ यह हफ्ते में दो बार करने से आपकी त्वचा में निखार और आपकी त्वचा वेदंग बनी रहेगी।