IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है जिसमें 10 टीमें भाग लेगी चलिए जानते हैं इस सीजन में कौन से खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीत सकता है.
IPL 2024 Orange Cap : आईपीएल 2024 अब से कुछ दिन रह गए हैं जिसमें 10 टीम जीत के दावेदारी होंगे. इस प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और सबसे पहले में चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आमने-सामने होंगे. आईपीएल 2023 की बात करें तो लीग में 890 रन बनाने वाले शुभमन गिल ऑरेंज कप जीता था. इस बार भी ऐसे कई खिलाड़ी है जो सीजन 17 में ऑरेंज कप जीतने के दावेदारी हो सकते हैं चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।
शुभ्मन गिल
सुमन गिल आईपीएल 2023 में 17 मैच खेलते हुए 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक भी शामिल थे. 2024 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल काफी फॉर्म में दिख रहे हैं और आगामी आईपीएल सीजन में वह काफी रन बना सकते हैं तथा इस बार गुजरात टाइटंस के कप्तान भी होंगे इसलिए उन पर ज्यादा रन बनाने का दावा भी होगा।
विराट कोहली
विराट कोहली को भी ऑरेंज कैप की दौड़ से बाहर नहीं किया जा सकता उन्होंने 2010 के बाद कभी किसी आईपीएल सीजन में 300 से कम रन नहीं बनाए हैं वह काफी खतरनाक प्लेयर है वह काफी अच्छा फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 53. 25 की औसत से 639 रन बनाए थे कोहली 2016 में 973 रन बनाते हुए ऑरेंज के जीता था इस बार भी इस बार भी उनके बल्ले से काफी रन बरसेंगे.
यशस्वी जयसवाल
जयसवाल कभी बाला इन दिनों काफी रन बरसा रहे हैं पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 मैचो में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए थे. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी रन वर्ष आए हैं जिनमें शक भी शामिल है. टेस्ट फॉर्मेट में ऐसे रन बना रहे हैं तो T20 में विपक्षी टीमों की धज्जियां उतरे हुए नजर आएंगे. तथा इस सीजन में ऑरेंज कैप की दावेदारी भी हो सकते हैं।