पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के बाद आखिरकार खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को सस्पेंड कर दिया. मंत्रालय ने अपने फैसले में कहा है कि डब्ल्यूएफआई ने मौजूदा नियमों के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई है.
खेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान करने वाली साक्षी मलिक कुश्ती में फिर वापसी करेंगी. और क्या अपना पद्मश्री प्रधानमंत्री आवास के पास सड़क पर छोड़कर जाने वाले पहलवान बजरंग पूनिया पुरस्कार वापस लेंगे?
Contents
साक्षी मलिक की मां ने क्या कहा?
साक्षी मलिक के रेसलिंग में वापस जाने के सवाल पर उनकी मां सुदेश मलिक ने कहा कि जिस प्रकार से WFI का चुनाव हुआ था, इससे बृजभूषण का दबदबा रहता. संजय सिंह के गोंडा में नेशनल जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता कराए जाने के एलान के बाद साक्षी फिर से डर की बात की थी.
स्टेट कुश्ती संघ भंग करने की मांग
साक्षी की मां ने आगे कहा था कि अगर नई कार्यकारिणी में अच्छे लोग आएंगे और महिला अध्यक्ष बनेगी, तो साक्षी की कुश्ती के मेट पर वापसी हो सकती है. वहीं, फेयर चुनाव होने की बात की जा रही थी. इसको लेकर भी स्टेट की सभी कुश्ती संघ की बॉडी को भंग किया जाना चाहिए.
साक्षी मलिक के रेसलिंग में वापस जाने के सवाल पर उनकी मां सुदेश मलिक ने कहा कि जिस प्रकार से WFI का चुनाव हुआ था, इससे बृजभूषण का दबदबा रहता. संजय सिंह के गोंडा में नेशनल जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता कराए जाने के एलान के बाद साक्षी फिर से डर की बात की थी.
स्टेट कुश्ती संघ भंग करने की मांग
साक्षी की मां ने आगे कहा था कि अगर नई कार्यकारिणी में अच्छे लोग आएंगे और महिला अध्यक्ष बनेगी, तो साक्षी की कुश्ती के मेट पर वापसी हो सकती है. वहीं, फेयर चुनाव होने की बात की जा रही थी. इसको लेकर भी स्टेट की सभी कुश्ती संघ की बॉडी को भंग किया जाना चाहिए.
हमें सिर्फ़ भगवान पर भरोसा है
मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए.जय हिंद”
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 24, 2023
बजरंग पूनिया ने शेयर की पोस्ट
अब पहलवान बजरंग पूनिया ने पद्मश्री वापस लेने के कयासों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें तब तक कोई सम्मान नहीं चाहिए, जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा,’हमें सिर्फ भगवान पर भरोसा है. मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए.’
संजय सिंह ने जीता था WFI का चुनाव
बता दें कि हाल ही में हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह बबलू ने चुनाव जीता था. उन्होंने पहलवान अनीता श्योराण को शिकस्त दी थी. संजय सिंह के चुनाव जीतने पर पहलवानों ने विरोध जताया और साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री वापस कर दिया था.