Women’s Day 2024: अब आने वाले कुछ ही दिनों में महिला दिवस का आयोजन होने वाला हैं. महिला दिवस अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता हैं. यह दिवस महिलाओ के सम्मान के लिए मनाया जाता हैं. अब आने वाले कुछ ही दिनों में यानी की 8 मार्च के महिला दिवस मनाया जायेगा.
लेकिन आज हम महिलाओ के लिए ऐसी investment tips लेकर आये हैं. जिसमे महिलाएं निवेश करके अपने आपको आत्मनिर्भर बना सकती हैं. अगर आप एक महिला और Women’s Day 2024 के दिन से कही ना कही निवेश करने के बारे में सोच रही हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमे आप investment करके करोडपति बनी सकती हैं.
Women’s Day 2024 के दिन से आप कुछ अच्छी जगह पर निवेश शुरू कर सकती हैं. जिसके बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं.
Public Provident Fund (पब्लिक प्रोविडेंट फंड)
अगर आप चाहे तो Public Provident Fund में निवेश कर सकते हैं. यह महिलाओ के लिए बहुत ही शानदार माना जाता हैं. इस स्कीम में आपको सालाना 1.5 लाख का निवेश करना होता है और 15 साल तक आप निवेश कर सकते हैं.
इस स्कीम में के तहत आपको 7.1 फीसदी तक का सालाना ब्याजदर मिलता हैं. Public Provident Fund में निवेश करने के बाद मेच्युरिटी पर आपको करोड़ो रूपये मिल सकते हैं.
National Pansion Sistyam (नेशनल पेंशन सिस्टम)
अगर आप चाहे तो महिला दिवस के दिन से National Pansion Sistyam में निवेश करना शुरू कर सकती हैं. इसमें आपको गेरेंटेड रिटर्न मिलता हैं. इस स्कीम कोई भी रिस्क नही हैं. National Pansion Sistyam स्कीम को PFRDA के द्वारा संचालित किया जाता हैं.
जीवन बीमा पॉलिसी
महिला अगर चाहे तो अपनी बचत का कुछ हिस्सा जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश कर सकती हैं. निवेश करने के लिए यह प्लेटफोर्म काफी अच्छा माना जाता हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा महिलाओ के फायदे के लिए काफी सारी अच्छी अच्छी स्कीम चलाई जाती हैं. इसमें आप निवेश करके एक समय के बाद करोडपति बनी सकती हैं।