आप सब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के बारे में तो जानते ही हैं। कंपनी ने Smartphone और इलेक्ट्रिक गैजेट की दुनिया में कमल दिखने के बाद अब EV की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया है। जी हाँ, आपको बता दें Xiaomi बहुत ही जल्द अपनी Electric Car लॉन्च करने के लिए तैयार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक Xiaomi जिस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है उसका नाम SU7 है। कंपनी द्वारा बार्सिलोना में चल रहे 2024 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को रिवील किया गया।
इससे पहले कंपनी द्वारा इस Electric Car को पिछले साल दिसंबर में चीन में पेश किया गया था। आपको बता दें यह एक Electric Sports Sedan है और इसका डिजाइन McLaren 720S से इंस्पायर है। इसमें आपको स्लीक हेडलाइट और एलईडी डीआरएल के साथ पीछे एक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े स्लीक रैपअराउंड टेललाइट्स देखने को मिलेंगे। यह इसे काफी हाई-टेक और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं और देखने में काफी फ्यूचरिस्टिक लगती है।
कुछ ऐसी होगी Xiaomi की पहली Electric Car
इस Electric Car के इंटीरियर की बात करें तो आपको केबिन में काफी मिनिमम डिजाइन एलिमेंट देखने को मिलेंगे। इसका मतलब कार अंदर से देखने में काफी सिंपल नज़र आने वाली है। आपको इसके केबिन में एक बड़े इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ सभी तरह के कंसोल टच सेंसर देखने को मिल जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार में कई बैटरी विकल्प देखने को मिलेंगे।
स्टैंडर्ड 73.6 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट में आपको 668 Km की रेंज देखने को मिलेगी, वहीं 101 kWh बैटरी पैक वाले विकल्प में आपको 800 Km की रेंज देखने को मिलेगी। बात करें इस Electric Car की टॉप स्पीड के बारे में तो यह 265 kmph हो सकती है। आपको इसमें एक 299 पीएस की मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव या 673 पीएस डुअल-मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।