Yamaha RX 100: दोस्तों जल्द ही हमें मार्केट में देखने को मिलेगा Yamaha RX 100 बाइक. इस बाइक को दोबारा नई फीचर्स के साथ और नए मॉडल के साथ लांच किया जाएगा. बाइक के अंदर मैं आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा तथा इसे एक शानदार डिजाइन के साथ लांच किया जाएगा. हालांकि अभी इस बाइक का कोई ऑफिशल अपडेट देखने को नहीं मिला है कि इस कब लांच किया जाएगा और इसके कितना प्राइस हो सकता है. चलिए और विस्तार से बात करते हैं इस बाइक की फीचर्स के बारे में.
![Yamaha Rx 100 Bike Launch Date Price](http://www.subhashyadav.org/wp-content/uploads/2024/03/Yamaha-Rx-100-Bike-Price.jpg)
Yamaha RX 100 Engeen
बात करें इस बाइक के इंजन की इस बाइक में पहले से ज्यादा दमदार इंजन देखने को मिलेगा इसकी इंजन 200cc के साथ लॉन्च होगा और इसमें काफी कुछ नए बदलाव किए गए हैं
Yamaha RX 100 Feature
बात करते हैं इस बाइक के फीचर्स की इस बाइक में कुछ अपडेट किए गए हैं जैसे कि इस बाइक में हमें एलईडी लाइट, हेडलाइट, होरन जैसी छोटी-छोटी चीजों पर कुछ बेहतरीन अपडेट देखने को मिलेंगे जिससे हमें बेहतरीन अनुभव होगा.
Yamaha RX 100 Launch Date
अगर हम बात करें इस बाइक के लॉन्च डेट की तो अभी यामाहा की तरफ से हमें कोई भी ऑफिशल अपडेट देखने को नहीं मिला है कि बाइक को कब तक लांच किया जाएगा लेकिन जानकारी के मुताबिक उम्मीद लगाए जा सकता है कि इस 2025 के अंत तक में मार्केट में देखने की संभावना है
Yamaha RX 100 Price
अब अभी तक आपने इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशंस को देख लिया होगा तो बात करते हैं प्रिंस की इस बाइक का नार्मल प्राइस हमें 140000 से लेकर 150000 के बीच देखने को मिल सकता है यह शोरूम का रेट है बाकी इसमें अलग से आपको टेक्स्ट और बीमा भी देना पड़ेगा आखिरी मूल्य इसके डीलरशिप की परिस्थितियों पर भी निर्भर होता है.