Yodha Worldwide Collection Day 3 सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के बाद हाल ही में फ्राइडे को हुई रिलीज़ योद्धा. सिनेमाघर में हर किसी को यही लग रहा है की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा देगी. उम्मीद यही जताई जा रही है कि अजय देवगन की फिल्म शैतान के लिए खतरा बनेगी लेकिन पहले ही वीकेंड पर दुनिया भर में योद्धा की हालत खराब हो चुकी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा बीते हफ्ते 15 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का जिस तरह से सिनेमाघर में चल रहा है. उसे देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा रहा है की. मूवी पहले वीकएंड पर ही अजय देवगन की फिल्म शैतान का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
हालांकि गेम बिल्कुल उल्टा पढ़ना नजर आ रहा है. क्योंकि शैतान के आगे योद्धा बिल्कुल नहीं टिक पाया सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी की योद्धा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है. लेकिन चलिए जानते हैं कि वर्ल्ड वाइड इस मूवी ने तीन दिन में कितनी कमाई की।
योद्धा ने वर्ल्ड वाइड किया तीन दिनों में इतनी कमाई
आर्टिकल – 370 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों को शैतान ने आते ही धूल चटा दी. जिसके बाद अजय देवगन की मूवी की टक्कर योद्धा से होने वाली थी दोनों ही बड़े स्टार की फिल्म थी. ऐसे में लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन बहुत ही तगड़ा होने वाला है. हालांकि, पहले वीकएंड पर ऐसा नजारा देखने को मिला।
आर्टिकल – 370 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों को शैतान ने आते ही धूल चटा दी. जिसके बाद अजय देवगन की मूवी की टक्कर योद्धा से होने वाली थी दोनों ही बड़े स्टार की फिल्म थी. ऐसे में लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन बहुत ही तगड़ा होने वाला है. हालांकि, पहले वीकएंड पर ऐसा नजारा देखने को मिला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने तीन दिनों में दुनिया भर में 13.7 करोड रुपए तक की कमाई किया है. फिल्म जिस तरह से दुनिया भर में आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. की योद्धा का कम कभी भी बॉक्स ऑफिस पर निकल सकता है।
योद्धा वर्ल्डवाइड फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन:
वर्ल्ड वाइड 13.7 करोड रुपए
ओवरसीज मार्केट 2 करोड रुपए।
क्या होली होगी योद्धा के लिए फायदेमंद
सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी की एक्शन ड्रामा फिल्म योद्धा की किस्मत आने वाले हफ्ता डिसाइड करेगा जो सागर अम्बार और पुष्कर ओझा की मूवी के लिए बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि अगले सोमवार 25 मार्च की होली है. उससे पहले योद्धा के पास वीकेंड के तीन दिन और एक होली का दिन है. जहां इस फिल्म के पास कमाई करने और शैतान से बॉक्स ऑफिस पर लड़ने का पूरा मौका है।