Bihar DELED Dummy Admit Card 2024: अगर आपने भी बिहार Bihar Deled Entrance Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आपको बता दें कि Bihar DELED Dummy Admit Card 2024, 22 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा।
Dummy एडमिट कार्ड में वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने फॉर्म भरते वक़्त कोई गलती कर दी थी वो उम्मीदवार अपनी गलती को सुधार सकते हैं | जिनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई हो। इससे परीक्षा में उनका आवेदन सही ढंग से हो पाएगा और वे परीक्षा में बैठ पायंगे |
organization | BSEB |
Exam Name | Bihar DELED Entrance Exam |
Course | D.El.Ed |
Duration of the Course | 2 Years |
Exam Date | 6 March to 12 March |
Official Website | www.deledbihar.com |
Bihar Deled Correction Online Details 2024
बिहार डीईएलईडी डमी एडमिट कार्ड 2024, 22 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक Deled Bihar की Official Website www.deledbihar.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे डमी एडमिट कार्ड में दर्ज किये गए अपनी सारी जानकारी ध्यान से जांच लें|
यदि कोई गलती मिलती है तो आप 26 फरवरी तक इसे सुधार सकते हैं। यदि आपको अपनी caste category में परिवर्तन करना है तो आपको एक शुल्क देना होगा जैसे-एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदक अन्य श्रेणी में जाते हैं तो उन्हें 200 रुपये 26 फरवरी तक ऑनलाइन जमा करने पड़ेंगे , अन्यथा उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायगा ।
How to Download Bihar DELED Dummy Admit Card 2024?
- Bihar DELED डमी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस post में दी हुई टेबल में जाएं। वहाँ official website का लिंक दिया गया है जिस से आप ‘Dummy Admit Card Download’ कर सकते हैं ।
- उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा। आवेदन के समय मिले यूजर-आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- नए पेज पर ‘Bihar DELED Entrance Exam 2024 Dummy Admit Card’ पर क्लिक करें। इससे आपका डमी एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अंत में ‘Download’ बटन दबाकर इसे डाउनलोड कर लें। इस तरह आप आसानी से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड क पाएंगे और आवेदन में संभव त्रुटियों को सुधार सकेंगे।