14 फरवरी ये वो तारिख है जिसने सबको हिलाकर रख दिया, इस दिन हुए हादसे को याद कर रूह कांप जाती है। आज ही के दिन जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हामले में CRPF ने अपने 40 जवानों को गवाया था।
एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना जिसने न की सबके होश उड़ा दिए बल्कि जिसने इसे सुना उनकी आंखें नम हो गईं। इसी लिए इस दिन को “Black Day” का नाम देकर, इस घटना में शहिद जवानों के बलिदानों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी जाती है।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद नें कैसे दिया था इतनी बढ़ी घटना को अंजाम
आपको बता दे 14 फरवरी 2019 को श्रीनगर के पुलवामा में भारतीय CRPF के करीबन 60 जवानों के काफिलों पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए।
CRPF के जवानों को ले जाना वाले वाहनों में आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी कार टकरा दी जिससे एक बड़ा धमाका हुआ जिसने कई घरों को उजाड़ दिया।
इस मामले की जांच करने के बाद इस पूरी घटना का जिम्मेदार पाकिस्तान का आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद था। इस घटना के बाद भारत भी चुप नही बैठा, ठीक 12 दिन बाद, यानि 26 फरवरी 2019 समय करीब रात के तीन बजे भारत तैयार था।
शहीद वीर जवानों के बलिदान का बदला लेने, भारतीय वायुसेना ने सीमा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट पहुंचे, जहां उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को बम से उड़ा दिया जिसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना जाता है।
भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर साबित कर दिया की वह ऐसी आतंकी घटनाओं के खिलाफ शांत नहीं बैठेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुऐ कहा की ” शहीद जवानों को उनके सेवा और बलिदान के लिए हमेशा याद रखा जायेगा”।
इस हमले की पांचवी बरसी पर देश विदेश से सभी लोगों ने x पर ट्वीट कर, शहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
