भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन, पहले सेशन में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम नें 22 रनों पर अपना पहला विकेट गवायाँ वहीं 33 रनों के स्कोर तक 3 बल्लेवाज पवेलियन लौट चुके थे। ; रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए, भारत की पारी को वापिस पटरी पर लेकर आयें है।
IND vs ENG Updates: Shubman Gill का फॉर्म में होना भारत के लिए बेहद जरूरी
बीते मुकाबले में शुभमन गिल नें बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत, इंग्लैंड के विरुद्ध एक बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
शुभमन गिल का प्रदर्शन एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए काफी शानदार रहा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला काफी शांत नजर आ रहा है, जो भारत के लिए विराट कोहली की अनुपस्तिथि में एक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है, जो चेतेश्वर पुजारा एवं रविंद्र जडेजा का होम ग्राउंड भी है। पिछले वर्ष ICC World Test Championship में पुजारा आखिरी बार भारत के लिए खेलते नजर आये थे, उसके बाद से उनकी जगह शुभमन गिल नें ले ली थी।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1757985385018454065?s=20
ऐसे में गिल अगर भारत के लिए अच्छी पारियां नही खेलतें है तो टीम में उनकी जगह को लेकर भी कई सवाल उठ सकतें है।
IND vs ENG 2024: Rajat Patidar भी हुए सस्ते में आउट
भारत नें अपने दो विकेट मात्र 24 रनों के स्कोर पर ही गवां दिये थे, ऐसे में रजत पाटीदार से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी।
नौवें ओवर की पांचवी गेंद पर रजत पाटीदार का कैच, Ben Duckett ने पकड़ा और इस तरह भारत नें पहले सेशन के 9 ओवरों के भीतर ही अपने 3 मुख्य बल्लेवाजों के विकेट खो दिये थे।
