सिद्धार्थ मल्होत्रा जो सिरसा जैसी फिल्मों से चर्चा में बने हुए हैं और वह बॉलीवुड के एक मशहूर सितारों में एक हैं कुछ दिन पहले उनकी कॉपी यूनिवर्स की पुलिस फोर्स वेब सीरीज में नजर आए थे काफी लंबे समय पहले करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की बैनर तले इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था जिसको काफी जोरों शोरों से बनाया जा रहा था और और डेट बार -बार बढ़ाया जा रहा था जिसके काफी इंटेजर के बाद सिद्धार्थ मल्होद्र की आने वाली फिल्म योद्ध का टीजर release किया गया.

काफी लंबे समय पहले करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की बैनर तले इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था जिसको काफी जोरों शोरों से बनाया जा रहा था और और डेट बर-बर बढ़ाया जा रहा था जिसके काफी इंटेजर के बाद सिद्धअर्थ मल्हओट्रा के आने वाली फिल्म योद्ध का टीजर आया है इसमे वह एक स्पाई एजेंट के भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म के पोस्ट को काफी अलग अंदाज में रिलीज किया गया था जिसको स्काईडाइविंग के द्वारा दिखाया गया था जिसके बाद इसका टीजर रिलीज किया गया
अभिनेता
सिद्धार्थ मल्होत्रा : सिद्धार्थ मल्होत्रा जो कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं जो बॉलीवुड न्यूज़ में बने रहते हैं कुछ दिन पहले इन्होंने kiyara adwani से शादी किया था. और उनकी फिल्म शेरशाह जिसको लोगों द्वारा कही पसंद किया गया था उसके बाद इनको योद्धा फिल्म जो काफी अच्छे बजट की फिल्म है उनमें इनका काम मिला था यह इस फिल्म में में हीरो की भूमिका निभाएंगे. जिसमें दिशा पटानी भी हीरोइन की रोल करेंगी जिसमें एयर होस्टेस का कैरेक्टर निभाएंगी.
निर्माता : बात करेंगे निर्माता का तो इसके निर्माता है सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा है. जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले से बनाया जा रहा है जिसमें आने वाले कुछ दिनों में नाक की नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज किया जायेगा.
