Breaking News of ताज महल : इस मंगलवार को हुआ कुछ ऐसा की ताजमहल पे कुछ फिरंगी द्वारा selfy stick से फोटो लेने पर मचा हंगामा और लोगों मे बात चलने लगी कि क्या सच मे selfy stick से फोटो नहीं लेना चाहिए या रोक लगा देना चाहिए.
मंगलवार को ताजमहल फिर चर्चा में आ गया वहां पर कुछ विदेशी पर्यटक सेल्फी स्टिक को ट्राइपॉड के जैसे रखे फोटो क्लिक कर रहे थे जिसके बाद से अधिकारियों में यह चर्चा होने लगा कि ट्राइपॉड से फोटो लेना मना है लेकिन अंग्रेजों का मानना था कि यह कोई ट्राइपॉड नहीं या एक सेल्फी स्टिक है जिसको हम ट्राइपॉड के जैसे रख कर उसे प्रयोग कर सकते हैं. उसके बाद मचा वहा बवाल होने लगी इस बात को लेकर चर्चा.
मंगलवार को विदेशी पर्यटक के हाथ में कुछ ट्राइपॉड ज्यादा था जिसको रखकर वह फोटो क्लिक करने लगे इसके बाद वहां के टूरिस्ट गाइड के द्वारा वह फोटो वायरल होने लगी और अधिकारी मना करने लगे कि इससे फोटो खींचना मना है.
हालांकि आर्कियोलॉजिकल सर्वे इंडिया के हिसाब से आप किसी भी हिस्टोरिक इमारत में जाकर कहीं भी आप फोटो ले सकते हैं इसका कोई चार्ज नहीं है लेकिन उनके अनुसार ट्राइपॉड फ्लैशलाइट जैसे उपकरण का प्रयोग करके फोटो लेना मना है और बन किया गया है क्योंकि उनका मानना है कि इसके द्वारा फोटो लेने से जो कलाकृतियां हैं उनको नुकसान पहुंचाया जा सकता है क्योंकि इसके द्वारा हम ऑब्जेक्ट एकदम पास में जाकर या अलग तरीके से फोटो ले सकते हैं इसी वजह से आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के अनुसार इन सब चीजों से फोटो लेना मना किया गया है.
टिप्पड़ी
आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया का मानना है की जितने जो कलाकृतियां हैं उनको नुकसान पहुंचाया जा सकता है इसके बारे में फैसला लेते हुवे अधिकारियो द्वारा लिया जायेगा . टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन में दीपक कुमार ने कई बार इसकी फोटो भेजी जिनकी वजह से लोगों के बीच में या चर्चा का माहौल बना हुआ है जिसके बाद यह बात आगे भी फैलने लगी अब वहा के फैसले का इंतजार है की इस पर रोकावत लगाया जाये की नहीं.
शादी के बाद! रकुल ने प्यार भरे अंदाज में खींचा जैकी के गाल… Video हुआ वायरल
