Top-5 Scholarship After 12th: 12वीं करने के बाद सभी छात्रों का सपना होता है कि वह अपनी पसंदीदा स्ट्रीम में आगे की पढ़ाई करें। छात्रों के पास बहुत सारे स्ट्रीम्स में जाने का मौका होता है। पर कई बार पैसे की कमी की वजह से छात्र आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।
इसलिए सरकार कई तरह की प्रोत्साहन योजना लाती है जिसे छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में मदद मिलती है लिए आज के इस आर्टिकल की मदद से हम जानते हैं कि 12वीं के बाद पढ़ाई करने के लिए वह कौन सी पांच बड़ी स्कॉलरशिप योजना है जिसका लाभ लेकर आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
Contents
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)
छात्र 12वीं के बाद साइंस स्ट्रीम में आगे पढने के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत बीएससी, बीएस-एमएस करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इस योजना के तहत छात्रों को एक परीक्षा देनी होती है और उसको पास करने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप मिलती है।
इसका उद्देश्य साइंस के फील्ड में छात्रों को अच्छे करियर ऑप्शंस देना है। परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस द्वारा किया जाता है। एप्लीकेंट को परीक्षा में मिनिमम 75% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है। हर साल लगभग 1000 छात्रों को KVPY स्कॉलरशिप प्राप्त होती है।
Central Sector Scheme of Scholarship (CSSS) स्कॉलरशिप
Central Sector Scheme of Scholarship के लिए छात्रों को scholarships.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। हर साल 82000 छात्रों को यह scholarship दी जाती है। इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए छात्र को अपनी स्ट्रीम में टॉप 20 परसेंट छात्रों में शामिल होना होता है। scholarship में, ग्रेजुएशन के दौरान शुरुआती 3 सालों में हर साल ₹10,000 और post graduation के दौरान हर साल ₹20000 दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम (PMMS)
Prime Minister Scholarship Scheme के अंतर्गत वे सब छात्र लाभ उठा सकते हैं जिनके माता-पिता ने आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में सेवा की है। इस scholarship को प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 75% मार्क्स लाना जरूरी है। अगर कोई छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम की तैयारी करता है तो उन्हें 4 से 5 सालों तक हर महीने ₹2000 की स्कॉलरशिप दी जाती है।
Read more Sainik School Result 2024 Link: Check AISSEE Result at exams.nta.ac.in
इस scholarship को प्राप्त करने के लिए छात्रों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह योजना 2006 में शुरू की गई थी। स्कॉलरशिप में लड़कों को ₹2,500 और लड़कियों को ₹3,000 प्रति माह दिए जाते हैं।
AICTE प्रगति स्कॉलरशिप
Pragati Scholarship All India Council for Technical Education के तहत एक स्कीम है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य युवा लड़कियों को आगे की पढ़ाई और कौशल प्रदान करना है। इस स्कीम के तहत, डिप्लोमा के लिए प्रवेश पाने वाली छात्राओं को हर साल ₹50,000 मिलते हैं।
यह राशि अधिकतम चार साल के लिए मिलती है। यह कॉलेज फ़ीस, कंप्यूटर खरीदने, स्टेशनरी, किताबें, उपकरण, सॉफ़्टवेयर खरीदने वगैरह के लिए दी जाती है।
प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फैलोशिप
साइंस, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पीएचडी करने वाले छात्र PMRF स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। यह फेलोशिप शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाती है। इसका उद्देश्य तकनीकी रिसर्च को बढ़ावा देना है। यह Indian Institute of Science, IISER, IITs, NITs जैसे देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन भी दिलाती है।
इसके अंतर्गत हर महीने ₹80 हजार तक वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके अलावा 5 साल तक सालाना 2 लाख रुपये का रिसर्च ग्रांट भी मिलता है।
