WhatsApp Proxy Feature: आज के समय में WhatsApp लगभग हर कोई यूज करता हैं. लोग अपने बिजनेस से लेकर नौकरी से जुड़े काम और अपने पर्सनल वर्क के लिए WhatsApp यूज करते हैं. आज के समय में WhatsApp बहुत ही बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफोर्म बन चूका हैं.
जब से WhatsApp launch हुआ तब से लेकर आज दिन तक WhatsApp के फीचर्स में काफी सारे बदलाव किये गए हैं. ताकि लोगो को WhatsApp चलाने में आसानी रहे। लेकिन WhatsApp से जुडी एक समस्या का सामना लगभग हर किसी को करना पड़ा हैं और वह यह है की बीना इंटरनेट के WhatsApp नही चलता हैं. अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट है तब ही आपका WhatsApp चलता हैं.
लेकिन अब नये फीचर्स के साथ WhatsApp में बहुत ही बड़ा बदलाव किया हैं. अब जब आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नही हैं. तब आप WhatsApp चला सकते हैं. WhatsApp के धांसू फीचर्स के बारे में काफी कम लोगो को पता हैं। इस फीचर्स को यूज करने के लिए आपको WhatsApp में ही कुछ सेटिंग करने हैं. इस सेटिंग के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
क्या है WhatsApp का नया फीचर्स
अगर बात की जाए WhatsApp के नये फीचर्स के बारे में तो आप अगर प्रोक्सी नेटवर्क से WhatsApp को कनेक्ट करते हैं. तब आप बीना इंटरनेट के भी WhatsApp को यूज कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है की अगर आप WhatsApp यूज करने के लिए प्रोक्सी नेटवर्क यूज करते हैं. तब भी आपका WhatsApp सिक्योर हैं. यह एंड-टू-एंड-एनक्रिप्टेड रहेगा. आपके कॉल और चैट सिक्योर रहेगे. इसलिए सिक्युरिटी के मामले में आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नही हैं.
अब आप WhatsApp में Proxy के जरिये कैसे सेटिंग कर सकते हैं. इस बारे में जान लेते हैं.
How to Connect WhatsApp to Proxy Network
WhatsApp प्रोक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फ़ॉलो करे.
- अगर आप WhatsApp को प्रोक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा.
- आपको WhatsApp का नया वर्जन यूज करना होगा.
- इसके बाद आपको WhatsApp ओपन करना हैं.
- अब Right Side में थ्री डॉट पर क्लिक करे.
- इसके बाद Setting वाले ऑप्शन में जाए.
- अब आपको Storage and Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपको Proxy वाले ऑप्शन में जाना हैं.
- इसके बाद आपको Use Proxy वाले ऑप्शन पर किल्क करना हैं.
- अब आपको Set Proxy वाले ऑप्शन का चुनाव करना हैं.
- अब आपको Proxy Adress दर्ज करना हैं.
- इसके बाद Adress को Save कर देना हैं.
- इतना हो जाने के बाद आपको ग्रीन चेक मार्क दिखेगा.
- ग्रीन चेक मार्क का मतलब है की आपका WhatsApp proxy network से connect हो चूका हैं.
- अब आप अपने WhatsApp को बीना इंटरनेट के भी चला सकते हैं.
कैसे मिलेगा proxy network
आपको proxy network सोशल मिडिया प्लेटफोर्म या फिर सर्च इंजन से आसानी से मिल जाता हैं. लेकिन ध्यान रखे की proxy network किसी भरोसेमंद सोर्स से लिया गया हो।